Advertisement

बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Banswara Lok Sabha Chunav Result

राजस्थान के दक्षिणी भाग में स्थित बांसवाड़ा पड़ोसी राज्यों गुजरात और मध्य प्रदेश की सीमा के नजदीक है. एक भील राजा वाहिया चरपोटा ने बांसवाड़ा की स्‍थापना की थी. यहां से होकर बहने वाली माही नदी में कई द्वीप होने की वजह से इसे ‘सौ द्वीपों का नगर’ भी कहते हैं. राजा बां‍सिया के नाम पर ही इस जगह का नाम बांसवाड़ा पड़ा है. मक्का, गेहूं और चना की प्रमुख फसल वाले बांसवाड़ा में लौह-अयस्क, सीसा, जस्ता और चांदी भी पाया जाता है. 1948 में राजस्थान में विलय होने से पहले यह मूल डूंगरपुर राज्य का एक भाग था. इसके आठ विधानसभा क्षेत्र हैं. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस लोकसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के मतदाता करीब 104,571 हैं. वहीं अनुसूचित जनजाति के मतदाताओं की संख्या 1,207,698 है. इस सीट पर करीब 10 फीसदी वोट मुस्लिम हैं. इस लोकसभा क्षेत्र के 81 फीसदी वोटर गांवों में रहते हैं. वहीं शेष 19 फीसदी शहरी वोटर हैं. 1952 में पहले लोकसभा चुनाव से लेकर 2014 तक बांसवाड़ा को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. उसके बाद से 2014 और 2019 में यह सीट भाजपा के कब्जे में है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1RAJ KUMAR ROATBAP820831
2MAHENDRAJEETSINGH MALVIYABJP573777
3RAJKUMAR S/O HIRALALInd74598
4ARVIND SITA DAMORINC61211
5RAJKUMAR S/O PREMJIInd41790
6BANSHILAL AHARIInd17896
7SHANKARLAL BAMANIYAIPGP17188
8RAJ KUMAR ROATIndहारे

विजेता उम्मीदवार 2019

KANAKMAL KATARABJP
कुल वोट पाए711709
विजेता पार्टी का वोट 49.44%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1TARACHAND BHAGORAINC406245
2KANTILAL ROATBTP250761
3NOTANOTA29962
4BAPULALBSP26172
5NITESH DAMORIND14822

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़

चुनाव वेबस्टोरीज़