Palmistry: हाथ में हैं ऐसी रेखाएं तो कभी नहीं टिकेगा धन, भूलकर भी न लगाएं शेयर-सट्टे में पैसा
topStories1hindi1628734

Palmistry: हाथ में हैं ऐसी रेखाएं तो कभी नहीं टिकेगा धन, भूलकर भी न लगाएं शेयर-सट्टे में पैसा

Hastrekha Shastra: हाथ में कुछ रेखाएं ऐसी होती हैं जो हमारे अभाग्य की जिम्मेदार बनती हैं.  इनकी वजह से व्यक्ति लाख कमा लें लेकिन उसके पास धन नहीं टिकता है. 

Palmistry: हाथ में हैं ऐसी रेखाएं तो कभी नहीं टिकेगा धन, भूलकर भी न लगाएं शेयर-सट्टे में पैसा

Badluck Sign On Palm : ज्योतिष शास्त्र की तरह हस्तरेखा शास्त्र भी हमारे जीवन की कई गहरे राज खोलते हैं. हाथ में कुछ रेखाएं ऐसी होती हैं जो व्यक्ति की किस्मत खोल देती हैं, लेकिन इसके विपरीत कुछ रेखाएं ऐसी भी होती है जो हमारे अभाग्य की जिम्मेदार बनती हैं.  हस्तरेखा के अनुसार इन रेखाओं को अशुभ माना जाता है,  जिनकी वजह से व्यक्ति लाख कमा लें लेकिन उसके पास धन नहीं टिकता है.  इन रेखाओं की वजह से व्यक्ति आर्थिक तंगी में जीवन बिताने को मजबूर हो जाता है. साथ ही करियर और बिजनेस में भी ठोकरें खानी पड़ती हैं. देखिए हाथ की कौन-सी रेखाएं और निशान अशुभ होते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news