Puja Ke Niyam: पूजा-पाठ करते समय अक्सर लोग भगवान को भोग लगाते हैं या प्रसाद अर्पित करते हैं. हालांकि, कई लोग पूजा करने के बाद भगवान का भोग या प्रसाद उनके पास ही छोड़ देते हैं. शास्त्रों में ऐसा करना गलत बताया गया है.
Trending Photos
Puja Me Bhog Lagan ke Niyam: हिंदू धर्म में भगवान, देवी-देवताओं की पूजा करने का विधान है. हालांकि, इसके लिए धार्मिक शास्त्रों में कई तरह के नियम बताए गए हैं. पूजा के दौरान इन नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है, वरना पूर्ण फल नहीं मिलता है. ऐसे ही भगवान को भोग के रूप में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को लेकर भी नियम हैं. कई लोग पूजा करते समय भगवान को भोग लगाते हैं और इसके बाद उसे वहीं छोड़ देते हैं. ऐसा करना सही नहीं माना जाता है. इससे भगवान नाराज हो सकते हैं और पूजा भी पूरी नहीं मानी जाती है.
परिवार के साथ ग्रहण
भगवान को पूजा के दौरान चढ़ाए जाने वाले भोग या प्रसाद को भूलकर भी वहां पर नहीं छोड़ना चाहिए. प्रसाद और भोग को छोड़ने से भगवान के पास विश्वक्सेन, चण्डेश्वर, चण्डांशु और चांडाली जैसी बुरी शक्तियां आती हैं. इससे घर में नकारात्मकता आने लगती है. ऐसे में पूजा पूरी करने के बाद प्रसाद को भगवान के पास से उठा लेना चाहिए और परिवार के साथ ग्रहण कर लेना चाहिए.
नियम
भगवान को हमेशा सात्विक चीजों का ही भोग लगाएं. प्रसाद कभी भी जमीन पर न रखें. प्रसाद को पीतल, चांदी से बने बर्तनों में ही चढ़ाना चाहिए. भगवान के पास प्रसाद के साथ जल भी जरूर रखें. जब आप भगवान को भोग लगा रहे हों तो इस समय ‘त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये, गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर।।’ मंत्र का जप करना चाहिए.
उत्तम भोग
भगवान को वैसे तो फल और मिष्ठान का भोग लगाना सबसे उत्तम माना जाता है. हालांकि, अगर किसी अन्य व्यंजन का भोग लगा रहे हैं तो नमक और मिर्च की मात्रा अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि भगवान को लगाए जाने वाले भोग में लहसुन-प्याज नहीं होना चाहिए.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)