Eating Rules: हिंदू धार्मिक शास्त्रों में जीवन जीने के हर तरह के तरीकों के बारे में बताया गया है. इन नियमों का पालन करने से इंसान के लिए तरक्की के रास्ते खुलते हैं. वहीं, इन बातों में वैज्ञानिक महत्व भी छिपा है.
Trending Photos
Sprinkle Water Around Food Plate: हालांकि, आजकल लोग शास्त्रों के नियमों का पालन नहीं करते हैं, लेकिन कई लोग अभी भी इन बातों को बहुत अधिक महत्व देते हैं. अक्सर आपने बड़े-बुजूर्गों और पंडित जी को भोजन करने से पहले थाली के चारों तरफ पानी छिड़कते हुए देखा होगा. कई लोगों को ऐसा देखकर हैरानी होती होगी. वहीं, कई लोग ऐसा करने के पीछे का कारण जानना चाहते होंगे. हिंदू धार्मिक शास्त्रों में भोजन करने को लेकर कई नियम बताए गए हैं. ये नियम धर्म और आस्था से तो जोड़ते ही हैं. वहीं, इनके पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं. आज भोजन की थाली के चारों तरफ पानी छिड़कने की वजह के बारे में जानेंगे.
आभार प्रकट करना
हिंदू धर्म में भोजन की थाली के चारों तरफ पानी छिड़कना भगवान के प्रति आस्था को दर्शाता है. लोग ऐसा करने भोजन देन के लिए भगवान का आभार प्रकट करते हैं. वहीं, जब थाली के चारों तरफ पानी छिड़का जाता है तो ऐसा करने से निगेटिव एनर्जी पास नहीं आती है. वहीं, जब थाली के चारों तरफ पानी छिड़का जाता है तो यह मां अन्नपूर्णा के प्रति श्रद्धा को जताता है.
गंदगी
भोजन की थाली के चारों तरफ पानी छिड़कने का धार्मिक महत्व के साथ ही वैज्ञानिक अर्थ भी है. पानी छिड़कने से थाली के आसपास कीड़े-मकोड़े नहीं आते हैं. ऐसा करने से भोजन की शुद्धता बरकरार बने रहती है और थाली पर गंदगी, धूल-मिट्टी नहीं बैठती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)