Snake Surgery: बच गई सांप की जान.. डॉक्टर ने की अनोखी सर्जरी, मध्यप्रदेश में सामने आया चौंकाने वाला मामला
Advertisement
trendingNow12511848

Snake Surgery: बच गई सांप की जान.. डॉक्टर ने की अनोखी सर्जरी, मध्यप्रदेश में सामने आया चौंकाने वाला मामला

Snake Surgery Narmadapuram: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां घायल सांप की सर्जरी कर उसे बचाया गया. इस घटना का वीडियो सामने आया है.

Snake Surgery: बच गई सांप की जान.. डॉक्टर ने की अनोखी सर्जरी, मध्यप्रदेश में सामने आया चौंकाने वाला मामला

Snake Surgery Narmadapuram: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां घायल सांप की सर्जरी कर उसे बचाया गया. इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें पशु चिकित्सक की कुशलता से इस सांप को नया जीवन मिला. आइये आपको कैसे एक कुत्ते के हमले से घायल सांप की सर्जरी कर उसे फिर से जंगल में छोड़ा गया.

घायल सांप की अनोखी सर्जरी

नर्मदापुरम के पास कुलामड़ी गांव में एक 7 फीट लंबे घोड़ा पछाड़ (रत स्नेक) सांप को कुत्तों के झुंड ने बुरी तरह घायल कर दिया. कुत्तों से बचने के बाद सांप खेत के किनारे छिप गया, जहां उसके शरीर से खून बह रहा था. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सर्पमित्र उदय सराठे को दी, जिन्होंने सांप को पशु चिकित्सालय पहुंचाया.

डॉक्टर की तत्परता से बची सांप की जान

सांप को पशु चिकित्सक डॉक्टर अरविंद गुप्ता ने जांचा. डॉक्टर को पता चला कि सांप का फेफड़ों का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और खून बहने से सांप को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने तुरंत सर्जरी करने का निर्णय लिया.

एनेस्थीसिया देकर की गई जटिल सर्जरी

सर्जरी से पहले सांप को एनेस्थीसिया देकर बेहोश किया गया ताकि वह दर्द से बच सके. आधे घंटे की इस सर्जरी में सांप के फेफड़ों के पास गंभीर चोटें ठीक की गईं और उसे 9 टांके लगाए गए. यह प्रक्रिया बेहद नाजुक थी, जिसमें सावधानीपूर्वक फेफड़े के हिस्से को संरक्षित करना पड़ा.

समय पर इलाज से सांप को मिली जिंदगी

डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि यदि इलाज में देरी होती तो सांप की जान जा सकती थी. सर्जरी के बाद सांप को काफी आराम मिला, और वह धीरे-धीरे ठीक होने लगा. डॉक्टर की तत्परता और सावधानी से समय पर इलाज मिलने से सांप की जान बचाई जा सकी.

सर्जरी के बाद सांप पूरी तरह स्वस्थ

सर्जरी के कुछ ही घंटों बाद सांप ने सामान्य तरीके से सांस लेना शुरू किया. डॉक्टरों की पूरी टीम ने उसकी देखभाल की और उसे जंगल में छोड़ने का निर्णय लिया गया. सांप को स्वस्थ देख लोगों में काफी संतोष था और सभी ने डॉक्टर की सराहना की.

नर्मदापुरम में जानवरों के प्रति संवेदनशीलता का उदाहरण

यह मामला दिखाता है कि इंसान के साथ-साथ अन्य जीवों के लिए भी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं. इस सांप की सर्जरी एक अद्भुत उदाहरण है, जिसमें इंसानों ने जानवरों के प्रति संवेदनशीलता दिखाई और उसकी जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए.

जंगल में छोड़ा गया स्वस्थ सांप

सर्जरी के बाद सांप को पूरी तरह स्वस्थ कर जंगल में वापस छोड़ दिया गया. डॉक्टर और स्थानीय लोगों के इस संयुक्त प्रयास से यह सांप दोबारा अपनी प्राकृतिक जीवनशैली में लौट सका. इस घटना ने सभी को एक सकारात्मक संदेश दिया कि किसी भी जीव की जिंदगी की अहमियत होती है. नर्मदापुरम की इस अनोखी घटना ने पशु चिकित्सा क्षेत्र में एक मिसाल पेश की है. एक घायल सांप को सर्जरी के जरिए नया जीवन देकर डॉक्टरों ने इंसानियत का बेहतरीन उदाहरण पेश किया.

Trending news