Advertisement

बिजनौर लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Bijnor Lok Sabha Chunav Result

बिजनौर लोकसभा सीट में 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें से 2 एससी सीटें हैं. इनमें से 2 सीटों पर बीजेपी, 2 पर आरएलडी और एक पर सपा काबिज है. बिजनौर लोकसभा सीट की बात करें तो इसमें करीब 13 लाख वोटर्स हैं. इनमें से 65 प्रतिशत हिंदू और करीब 35 फीसदी मुस्लिम हैं. अगर हिंदुओं में जातिगत आंकड़ों के आधार पर बताया जाए तो गुर्जरों की संख्या सबसे ज्यादा है. उनके अलावा, दलित, सैनी, जाट कश्यप और राजपूत वोटर भी बड़ी संख्या में हैं. हिंदुओं से काफी कम संख्या होने के बावजूद मुस्लिम मतदाता अपनी एकजुटता के बल पर यहां हमेशा किंग मेकर की भूमिका में रहते हैं और वे जिधर झुक जाते हैं, उस पार्टी की जीत के चांस बढ़ जाते हैं. इस सीट पर कई प्रसिद्ध हस्तियां भी चुनाव लड़ चुकी हैं. कांग्रेस नेता मीरा कुमार, बसपा मुखिया मायावती और लोकजनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो रामविलास पासवान इसी सीट से चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंच चुके हैं. चर्चित वेटरन एक्टर जयाप्रदा ने भी 2014 में यहां से अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन मोदी लहर में उसे हार झेलनी पड़ी थी. बिजनौर जिले गंगा किनारे बसा है. कई नामचीन हस्तियों ने इसी जिले में जन्म लिया है. इनमें प्रसिद्ध निर्माता, निर्देशक- संगीतकार विशाल भारद्वाज, फ़िल्म निर्माता प्रकाश मेहरा, राजनेता चरन सिंह, फुटबॉल खिलाड़ी हरपाल सिंह और DMRC के MD रहे मंगू सिंह का नाम शामिल है. बिजनौर जिले की करीब 40 फीसदी खेती से जुड़ी हुई है. बाकी लोग छोटे- मोटे काम धंधों के जरिए अपना जीवनयापन कर रहे हैं.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1CHANDAN CHAUHANRLD404493
2DEEPAKSP366985
3VIJENDER SINGHBSP218986
4ABDUL BARIJSP8072
5DEEPAK KUMARInd7318
6ZAHEERInd2788
7FARMANMSP2343
8CHANDAN SINGHInd2176
9RAMDHAN SINGHMKUP2105

विजेता उम्मीदवार 2019

MALOOK NAGARBSP
कुल वोट पाए561045
विजेता पार्टी का वोट 50.97%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1RAJA BHARATENDRA SINGHBJP491104
2NASIMUDDIN SIDDIQUIINC25833
3NOTANOTA4404
4ILAMSINGHPSPL3979
5MOHD. ZAHIDIND3238
6MUKESH KUMARAIFB2817
7MAHAK SINGHIND2260
8SONUJSP1535
9ANSH CHAITANYA MAHARAJHND1162
10RAJIV CHOUDHARYBKNP1085
11MANGERAMPPID843
12BABLOO RAMBSKP829
13PARVEZ AKILAIMF629

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़

चुनाव वेबस्टोरीज़