Advertisement

बीकानेर लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Bikaner (SC) Lok Sabha Chunav Result

राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में पूरा बीकानेर जिला और श्रीगंगानगर जिले का कुछ हिस्सा आता है. बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा सीटें अनूपगढ़ (एससी), खाजूवाला (एससी), बीकानेर वेस्ट, बीकानेर ईस्ट, कोलायत, लूणकरणसर, डूंगरगढ़ और नोखा शामिल हैं. इस सीट पर पहले आम चुनाव 1952 से लेकर 1971 तक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर महाराजा करणी सिंह जीतते रहे. साल 2009 से लेकर अब तक इस सीट से लगातार भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सांसद रहे हैं. इस बार भी भाजपा ने अर्जुन राम मेघवाल को ही मैदान में उतारा है. उनके मुकाबले कांग्रेस की ओर से गोविंद राम मेघवाल को टिकट दिया गया है. इस लोकसभा क्षेत्र में साक्षरता दर 54.92 फीसदी है. इस सीट पर अनुसूचित जाति की करीब 23.7 फीसदी आबादी है. इसके बाद मुस्लिम 6.6 प्रतिशत हैं. सिखों की तादाद 3.77 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की आबादी 0.4 प्रतिशत है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1ARJUN RAM MEGHWALBJP566737
2GOVINDRAM MEGHWALINC511026
3ATMA RAM GUJARATIInd6281
4RATANI DEVIInd3926
5SATYANARAYAN DEVRAInd2966
6PUKHRAJ NAYAKInd2675
7BABU LALInd2019
8GOPI CHAND MEGHWALInd1795

विजेता उम्मीदवार 2019

ARJUN RAM MEGHWALBJP
कुल वोट पाए657743
विजेता पार्टी का वोट 59.82%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1MADAN GOPAL MEGHWALINC393662
2NOTANOTA13510
3BHAIRA RAMBSP11412
4SHYOPAT RAMCPIM8997
5GHANSHYAM MEGHWALAPoI3752
6BABULALIND3556
7ARJUN RAMIND3447
8TRILOKI NARAYAN HATILAJSVP1774
9PUNAM CHAND ALIAS PUNEET DHALHND1745

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़