पिछले 6 साल से लगातार बढ़ रहा म्यूचुअल फंड बाजार, आपके पास भी है अच्छे रिटर्न का मौका
topStories1hindi486487

पिछले 6 साल से लगातार बढ़ रहा म्यूचुअल फंड बाजार, आपके पास भी है अच्छे रिटर्न का मौका

AMFI के मुताबिक साल 2018 के अंत तक म्यूचुअल फंड का कुल निवेश 23.61 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया.

पिछले 6 साल से लगातार बढ़ रहा म्यूचुअल फंड बाजार, आपके पास भी है अच्छे रिटर्न का मौका

नई दिल्ली: ये लगातार छठा साल है, जब म्यूचुअल फंड के जरिए शेयर मार्केट में पैसा बरसा. ये ट्रेंड साफ बताता है कि पिछले 6 साल से शेयर बाजार के प्रति घरेलू निवेशकों का भरोसा बढ़ा है, बस सिर्फ पैसे को निवेश करने करना का तरीका बदल गया है. अब लोग SIP को इन्वेस्टमेंट का सबसे सेफ तरीका मान रहे हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया यानी AMFI के मुताबिक साल 2018 के अंत तक म्यूचुअल फंड का कुल निवेश 23.61 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया. ऐसे में अगर आपने अभी तक SIP नहीं कराई है, तो आपको पास निवेश के अच्छे विकल्प हैं. यही नहीं सही समय पर निवेश से आप रिटर्न भी अच्छा पा सकते हैं.


लाइव टीवी

Trending news