Five Star Hotel in Gurugram: क्या 2000 रुपये में आप अपना पूरा महीना निकाल सकते हैं? सोचकर भी हैरानी होती है. लेकिन देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में तो ऐसा हो रहा है.
Trending Photos
Gurugram 5 start hotel: क्या 2000 रुपये में आप अपना पूरा महीना निकाल सकते हैं? सोचकर भी हैरानी होती है. लेकिन देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में तो ऐसा हो रहा है. गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल, जहां एक बार डिनर करने में आपकी जेब खाली हो जाती है, महीने का बजट बिगड़ जाता है, वहां इंटर्नशिप कर रहे ग्रेजुएट को स्टाइपेंड के तौर पर सिर्फ 2000 रुपये मिल रहे हैं. जीएसएफ एक्सेलेरेटर के संस्थापक और सीईओ राजेश साहनी ने इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि गुरुग्राम के 5-सितारा होटल में इंटर्न को महीने में सिर्फ 2000 रुपये मिल रहे हैं. इस बात को जानकर उन्हें काफी गुस्सा आया. उन्होंने लग्जरी होटल के इस बर्ताव को 'बच्चों का खून चूसने वाला' बता दिया.
महीने का सिर्फ 2000 रुपये
दरअसल एक स्टार्टअप मीटिंग के लिए 22 मार्च को राजेश साहनी गुरुग्राम के एक फाइव स्टार होटल पहुंचे थे. वहां लॉबी मैनेजर के साथ एक यंग लड़का उनकी मदद के लिए पहुंचा, लड़के से बातचीत में पता चला कि वो देहरादून से है. वहीं के लोकल कैटरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट कर वो वहां तीन महीने से इंटर्नशिप कर रहा है. स्टाइपेंड के तौर पर होटल की ओर से उसे हर महीने 2000 रुपये की मिलते हैं. इस बात को जानकर उन्हें काफी हैरानी हुई. गुरुग्राम जैसे शहर में कोई 2000 रुपये की मंथली कमाई में कैसे गुजारा कर सकता है.
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा दिखाया. उन्होंने होटल के मैनेजमेंट के इस बर्ताव पर नाराजगी जताई और सवाल किया कि कैसे सिर्फ 2000 रुपये में कोई पूरा महीना निकाल सकता है.उनका ये पोस्ट वायरल हो गया है. उनके पोस्ट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. लोग इंटर्नशिप के पे को लेकर सवाल उठा रहे हैं. कई लोगों ने तो भी बताया कि इंटर्नशिप के दौरान पैसे तक नहीं मिलते हैं, जबकि लंबे वक्त तक उनसे स्टाफ के बराबर काम लिया जाता है.