ग्लोबल मंदी के दौर में भी 7.6 % आर्थिक वृद्धि शानदार उपलब्धि: वित्त मंत्रालय
Advertisement
trendingNow1283200

ग्लोबल मंदी के दौर में भी 7.6 % आर्थिक वृद्धि शानदार उपलब्धि: वित्त मंत्रालय

वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष के लिए 7.6 प्रतिशत वृद्धि दर के अनुमान को उल्लेखनीय और बेहद महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि सरकार हालात पर बराबर निगाह रखे हुए है और वह चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है।

ग्लोबल मंदी के दौर में भी 7.6 % आर्थिक वृद्धि शानदार उपलब्धि: वित्त मंत्रालय

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष के लिए 7.6 प्रतिशत वृद्धि दर के अनुमान को उल्लेखनीय और बेहद महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि सरकार हालात पर बराबर निगाह रखे हुए है और वह चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है।

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस समय वैश्विक अर्थव्यवस्था में उठा-पटक और उतार-चढाव के जो हालात बने हुए हैं उसमें चालू वित्त वर्ष में 7.6 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान निश्चित तौर पर उल्लेखनीय और बहुत महत्वपूर्ण है।’ 

उन्होंने कहा कि केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा 2015-16 के लिए 7.6 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि का अनुमान इस बात का परिचायक है कि भारत वृद्धि की राह पर टिका हुआ है और यह मौजूदा परिस्थितियों में मजबूत कहा जा सकता है।

Trending news