Aadhaar Card: अपने क्षेत्रीय भाषा में बनवाएं आधार कार्ड, मिलेंगे कई फायदे; जानिए पूरा प्रोसेस
Advertisement
trendingNow11046952

Aadhaar Card: अपने क्षेत्रीय भाषा में बनवाएं आधार कार्ड, मिलेंगे कई फायदे; जानिए पूरा प्रोसेस

Aadhaar Card Language Update: आप चाहें तो इसे अपने क्षेत्रीय भाषा में भी बनवा सकते हैं. यूआईडीएआई (UIDAI) की ओर से अब आधार कार्ड को रीजनल लैंग्वेज में बनवाने की भी सुविधा दी जा रही है. यहां जानें पूरी प्रक्रिया.

Aadhaar Card Latest News

नई दिल्ली: Aadhaar Card Update: भारत में अब हर जरूरी काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है. अब तक ज्यादातर आधार कार्ड अंग्रेजी भाषा में बने होते हैं क्योंकि ये सभी राज्यों में चल जाते हैं. मगर अब आप चाहें तो इसे अपने क्षेत्रीय भाषा में भी बनवा सकते हैं. यूआईडीएआई (UIDAI) की ओर से अब आधार कार्ड को रीजनल लैंग्वेज में बनवाने की भी सुविधा दी जा रही है.

  1. अपने क्षेत्रीय भाषा में बनवा सकते हैं आधार कार्ड
  2. इस आपको मिलेंगे कई फायदे
  3. यहां जानिए पूरा प्रोसेस

इन भाषाओं में करा सकते हैं कन्वर्ट

आप अपने आधार कार्ड को अंग्रेजी, असमिया, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, हिंदी, बंगाली, अंग्रेज़ी, गुजराती, उड़िया, कन्नड़, मलयालम और मराठी भाषा में कन्वर्ट करा सकते हैं. आधार में भाषा बदलने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं आधार की इस नई सुविधा की पूरी प्रक्रिया के बारे में.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी 2.30 लाख की बढ़ोतरी! यहां देखिए कैलकुलेशन

 

अपडेशन की प्रक्रिया

आधार में भाषा अपडेट करने के लिए आप सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
- यहां अपडेट आधार सेक्शन के अंदर अपडेट जनसांख्यिकी डेटा ऑनलाइन पर क्लिक करें.
- अब आप इससे आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर पहुंंच जाएंगे.
- अब इस पेज पर आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें, कैप्चा सुरक्षा कोड डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का वन-टाइम-पासवर्ड आएगा. अब ओटीपी दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें. अगली स्क्रीन में जनसांख्यिकी डेटा अपडेट बटन पर क्लिक करें.
- अब नेक्स्ट पेज पर सभी जनसांख्यिकीय डेटा की डिटेल होगी.
- अब आप अपने क्षेत्रीय भाषा को सिलेक्ट करें.
- डिफॉल्ट रूप से नाम और पता भी चयनित हो जाएंगे.
- अब आप पॉपअप में जनसांख्यिकी को अपडेट करने के दिए गए प्रोसेस को फॉलो करते हुए अपना आवेदन सब्मिट करें.
- अगर आपका नाम पहले से ही स्थानीय भाषा में सही ढंग से लिखा गया है तो यहां आपको अधिक सुधार की जरूरत नहीं है.
- आप एक बार स्पेलिंग चेक करें और इसे एडिट करें.
- इसी तरह एड्रेस को भी एडिट कर लें.
- अब लास्ट में प्रीव्यू पर ​क्लिक करके एक बार जांच लें कि सरे इंफॉर्मेशन सही हैं फिर आगे बढ़ें.
- अब आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा.

ये भी पढ़ें-  रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब इन ट्रेनों में भी मिलेगा तेजस का मजा, होने जा रहा बड़ा बदलाव

देना होगा निर्धारित शुल्क

- अगर आप आधार कार्ड की भाषा बदलना चाहते हैं तो आपको निर्धारित शुल्क भी चुकाना होगा.
- इसके लिए आप अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
- इसके बाद, आपके आधार में नई भाषा अपडेट की रिक्वेस्ट सब्मिट हो जाएगा और आप नया आधार डाउनलोड कर सकेंगे.
- आधार कार्ड में भाषा अपडेट हेने की प्रक्रिया में 1 से 3 हफ्ते तक का वक्त लग सकता है.
- आप चाहे तो आधार सेवा केंद्र द्वारा भी आधार में अपनी स्थानीय भाषा बदलवा सकते हैं. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news