अडानी फैम‍िली ने अंबुजा सीमेंट में क‍िया 8339 करोड़ रुपये का न‍िवेश, सरपट दौड़ा शेयर
Advertisement

अडानी फैम‍िली ने अंबुजा सीमेंट में क‍िया 8339 करोड़ रुपये का न‍िवेश, सरपट दौड़ा शेयर

Ambuja Cement Share Price: अंबुजा सीमेंट्स की तरफ से बताया गया क‍ि उनकी प्रमोटर ग्रुप की कंपनी हारमोनिया ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट ने 26.5 करोड़ वारंट को 416.9 रुपये प्रति वारंट के हिसाब से कंपनी के शेयरों में बदलवा लिया गया है.

अडानी फैम‍िली ने अंबुजा सीमेंट में क‍िया 8339 करोड़ रुपये का न‍िवेश, सरपट दौड़ा शेयर

Ambuja Cement Investment: देश के दूसरे सबसे अमीर शख्‍स गौतम अडानी और उनकी फैम‍िली ने अंबुजा सीमेंट्स कंपनी में 8,339 करोड़ रुपये और न‍िवेश क‍िया है. इसके साथ ही उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 66.7% से बढ़कर 70.3% हो गई है. यह 20,000 करोड़ रुपये का आखिरी किश्त है, जो अडानी फैम‍िली ने 2022 में स्विट्जरलैंड की होल्सिम कंपनी से अंबुजा सीमेंट्स खरीदने के बाद लगाने का वादा किया था. अडानी ने 2022 में ही अंबुजा सीमेंट्स का करीब 63.2% हिस्सा खरीद लिया था. इस साल मार्च में उन्होंने कंपनी में 6,661 करोड़ रुपये और अक्टूबर 2022 में 5,000 करोड़ रुपये का न‍िवेश क‍िया था.

617 रुपये पर बंद हुआ था शेयर

अंबुजा सीमेंट्स की तरफ से बताया गया क‍ि उनकी प्रमोटर ग्रुप की कंपनी हारमोनिया ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट ने 26.5 करोड़ वारंट को 416.9 रुपये प्रति वारंट के हिसाब से कंपनी के शेयरों में बदलवा लिया गया है. इससे पहले मंगलवार को अंबुजा का शेयर बीएसई पर 617 रुपये पर बंद हुआ था. अंबुजा सीमेंट की तरफ से हाल में मिले पैसे से आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. इससे कंपनी को कारोबार आगे बढ़ाने और इंडस्‍ट्री में नए मौकों का फायदा उठाने में मदद मिलेगी. कंपनी की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई.

1.5 मिलियन टन की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट खरीदने का ऐलान
आपको बता दें गौतम अडानी की तरफ से सीमेंट कारोबार पर लगातार फोकस क‍िया जा रहा है. अंबुजा सीमेंट की प्‍लान‍िंग है क‍ि साल 2028 तक अपनी कैपेस‍िटी 78.9 मिलियन टन से बढ़ाकर 140 मिलियन टन करने की है. दो दिन पहले ही कंपनी ने तमिलनाडु में माय होम ग्रुप से 414 करोड़ रुपये में 1.5 मिलियन टन का सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट खरीदने की घोषणा की थी. आपको बता दें आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्‍ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट के बाद दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है.

22 अप्रैल को सांगी इंडस्ट्रीज के बोर्ड की मीट‍िंग
अंबुजा सीमेंट की कंपनी एसीसी और सांगी इंडस्ट्रीज में भी बड़ी हिस्सेदारी है. आने वाली 22 अप्रैल को सांगी इंडस्ट्रीज के बोर्ड की बैठक है, इसमें कंपनी फंड जुटाने के प्रस्ताव पर बात करेगी. साल 2022 में अंबुजा सीमेंट की तरफ से अडानी फैम‍िली को दिए गए 20,000 करोड़ रुपये के वारंट का तरजीही आवंटन उस समय भारत के कैप‍िटल मार्केट का सबसे बड़ा लेनदेन था. इसने अक्टूबर 2008 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से क‍िये गए 16,824 करोड़ रुपये के वारंट जारी करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

शेयर का हाल
गुरुवार सुबह अंबुजा सीमेंट के शेयर में तेजी देखी जा रही है. मंगलवार के कारोबारी सत्र में 617 रुपये पर बंद होने वाला शेयर गुरुवार सुबह 640.95 रुपये पर खुला. हालांक‍ि बाद में यह 627 रुपये पर कारोबार करते देखा गया. इस दौरान शेयर ने 52 हफ्ते के हाई लेवल हो टच क‍िया. शेयर का लो लेवल 373.30 रुपये है. बुधवार को अंबुजा सीमेंट्स के बोर्ड ने कंपनी के 26.5 करोड़ इक्‍व‍िटी शेयर के आवंटन को मंजूरी दी है. इसके साथ ही अडानी फैम‍िली की अंबुजा सीमेंट्स में हिस्सेदारी 3.6% बढ़कर 70.3% हो गई.

Trending news