अडानी ग्रीन को SECI से 130 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना हासिल
इस परियोजना के 2020-21 की चौथी तिमाही में पूरा होने की संभावना है. परियोजना में 25 साल के लिये 2.83 रुपये किलोवाट प्रति घंटा की निर्धारित विद्युत खरीद दर समझौता किया गया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: अडानी ग्रीन एनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उसकी इकाई अडानी रिन्यूबल एनर्जी पार्क (गुजरात) ने 130 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना नीलामी बोली के जरिए हासिल की है. यह परियोजना उसे भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) की ओर से आयोजित नीलामी में हासिल हुई है.
कंपनी ने बीएसई को जानकारी देते हुये कहा, 'अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी अडानी रिन्यूबल एनर्जी पार्क (गुजरात) ने एसईसीआई की ओर से जारी निविदा में 130 मेगावाट के आईएसटीएस (अंतर-राज्य पारेषण प्रणाली)- से जुड़ी पवन ऊर्जा परियोजना की स्थापना का ठेका हासिल कर लिया है.'
ऑस्ट्रेलिया में कोयला खदान पर काम शुरू करेगा अडाणी ग्रुप, सरकार ने दी मंजूरी
उसने कहा है कि कंपनी को एसईसीआई की ओर से इस बाबत पत्र मिल गया है. परियोजना के 2020-21 की चौथी तिमाही में पूरा होने की संभावना है. परियोजना में 25 साल के लिये 2.83 रुपये किलोवाट प्रति घंटा की निर्धारित विद्युत खरीद दर समझौता किया गया है.