Gautam Adani के इस शेयर ने किया कंगाल, 4000 से फिसलकर आया 656 पर, रो रहे निवेशक...
Advertisement
trendingNow11759241

Gautam Adani के इस शेयर ने किया कंगाल, 4000 से फिसलकर आया 656 पर, रो रहे निवेशक...

Adani Group Share Price: आज हम आपको अडानी ग्रुप के (Adani Group) ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे, जो 4000 रुपये से फिसलकर 656.50 रुपये के लेवल पर आ गया है. इस स्टॉक में पैसा लगाने वाले निवेशक आज भी सिर पीट रहे हैं. इस स्टॉक में पिछले कुछ महीनों में 84 फीसदी की गिरावट आई है.

Gautam Adani के इस शेयर ने किया कंगाल, 4000 से फिसलकर आया 656 पर, रो रहे निवेशक...

Gautam Adani Share: गौतम अडानी (Gautam Adani) के शेयरों ने इस साल निवेशकों को कंगाल कर दिया है. हिंडनबर्ग की तरफ से जारी हुई रिपोर्ट के बाद में निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. आज हम आपको अडानी ग्रुप के (Adani Group) ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे, जो 4000 रुपये से फिसलकर 656.50 रुपये के लेवल पर आ गया है. इस स्टॉक में पैसा लगाने वाले निवेशक आज भी सिर पीट रहे हैं. इस स्टॉक में पिछले कुछ महीनों में 84 फीसदी की गिरावट आई है. इस स्टॉक का नाम अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas Share Price) है. 

24 जनवरी को जारी रिपोर्ट के बाद फिसले शेयर
इस साल की शुरुआत में अडानी टोटल गैस का शेयर 4000 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. अमेरिकी रिसर्च फर्म की तरफ से 24 जनवरी को जारी की गई रिपोर्ट के बाद में अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए थे, लेकिन सबसे ज्यादा गिरावट अडानी टोटल के शेयर में देखने को मिली थी. 

23 जनवरी को 4000 के लेवल पर था शेयर
अडानी टोटल का स्टॉक पिछले एक साल में करीब 75 फीसदी तक टूट चुका है. 23 जनवरी को ही इस स्टॉक ने मार्केट में अपने 52 वीक के हाई 4000 रुपये के लेवल को टच किया था. फिलहाल इस स्टॉक का 52 वीक का लो लेवल 620.05 रुपये है. पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 9.97 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. 

6 महीने में 82.69 फीसदी फिसला शेयर 
YTD समय में यह शेयर 81.51 फीसदी तक फिसल चुका है और इस अवधि में शेयर की कीमत में 2,894.10 रुपये की गिरावट आई है. वहीं, पिछले 6 महीने में शेयर 82.69 फीसदी यानी 3,136.50 रुपये फिसला है. 

आरोपों की जांच हुई शुरू
अमेरिकी बाजार नियामक एसईसी ने अडानी समूह के ऊपर हिंडनबर्ग के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच शुरू की है. इसके बाद अडानी के शेयरों में खूब बिकवाली हुई थी. बाद में अडानी समूह ने इस बारे में बताया कि उसे ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है. अडानी समूह ने आरोप लगाया कि कुछ लोग निहित स्वार्थों के चलते उसके खिलाफ काम कर रहे हैं.

Trending news