Adani Electricity and BEST Agreement: अडाणी इलेक्ट्रिसिटी का BEST के साथ स्मार्ट मीटर लगाने के लिए किया करार
Advertisement
trendingNow11403390

Adani Electricity and BEST Agreement: अडाणी इलेक्ट्रिसिटी का BEST के साथ स्मार्ट मीटर लगाने के लिए किया करार

BMC: सूत्रों ने बताया कि अडाणी ट्रांसमिशन की सहयोगी कंपनी अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई और बीएमसी की सहयोगी बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति एवं परिवहन (BEST) के बीच यह करार 1,300 करोड़ रुपये में हुआ है.

Adani Electricity and BEST Agreement: अडाणी इलेक्ट्रिसिटी का BEST के साथ स्मार्ट मीटर लगाने के लिए किया करार

What is smart meters: अडाणी ट्रांसमिशन ने कहा कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की सहयोगी के साथ उसने 10.80 लाख स्मार्ट मीटर लगाने और उनकी देखरेख का करार किया है. सूत्रों ने बताया कि अडाणी ट्रांसमिशन की सहयोगी कंपनी अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई और बीएमसी की सहयोगी बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति एवं परिवहन (BEST) के बीच यह करार 1,300 करोड़ रुपये में हुआ है. अडाणी इलेक्ट्रिसिटी उपनगरों में बिजली वितरण करती है.

खपत के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकेंगे
एक बयान में बताया गया कि हालिया करार के तहत कंपनी को 30 महीने के दौरान स्मार्ट मीटर लगाने हैं और इसके अगले 90 महीने तक इनकी देखरेख करनी है. इसमें बताया गया कि इस तरह के मीटर लगने पर उपभोक्ता अपनी खपत के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और उसी के अनुसार कदम भी उठा सकेंगे. इसमें प्रीपेड बिलिंग तथा अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.

अडाणी ट्रांसमिशन में वितरण के मुख्य कार्यकारी कंदर्प पटेल ने कहा, 'हमें भरोसा है कि हम समयबद्ध तरीके से और उम्मीदों के अनुरूप यह परियोजना पूरी कर सकेंगे जिससे बेस्ट की अनुषंगी और उपभोक्ताओं को डिजिटलीकरण का पूरा-पूरा लाभ मिल सकेगा.' (भाषा)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news