21 दिनों के बाद लगा पेट्रोल-डीजल की चढ़ती कीमतों पर ब्रेक, नहीं हुआ कोई बदलाव
Advertisement
trendingNow1702797

21 दिनों के बाद लगा पेट्रोल-डीजल की चढ़ती कीमतों पर ब्रेक, नहीं हुआ कोई बदलाव

21 दिनों बाद रविवार को 22वें दिन पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लग गया है.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः 21 दिनों बाद रविवार को 22वें दिन पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लग गया है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 28 जून को किसी भी तरह से कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की. इसके चलते फिलहाल देश के किसी भी इलाके में पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर हैं. दिल्ली में पेट्रोल 80.38 रुपये प्रति लीटर है, वहीं, डीजल का भाव 80.40 रुपये प्रति लीटर है.

  1. 22वें दिन पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगा
  2. पेट्रोल की कीमतों में जहां 9.12 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ
  3. डीजल की कीमतों में 11 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

कीमतों में हुआ सर्वाधिक इजाफा
बीते 21 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में जहां 9.12 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, वहीं डीजल की कीमतों में 11 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल की कीमत से ज्यादा डीजल की कीमत हो गई है, क्योंकि यहां पर टैक्स और वैट काफी ज्यादा है. हालांकि ये बढ़ोतरी केवल 2 पैसे की है.

ये रहा आज का दाम
इंडियन ऑयल के अनुसार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.14 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत 78.71 रुपये प्रति लीटर है. वहीं कोलकाता में आज पेट्रोल 82.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 75.52 रुपए प्रति लीटर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 83.59 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 77.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 

शहर का नाम पेट्रोल/रुपये लीटर डीजल/रुपये लीटर
दिल्ली 80.38 80.40
मुंबई 87.14 78.71
चेन्नई 83.59 77.61
कोलकाता 82.05 75.52
नोएडा 81.04 72.48
गुरुग्राम 78.59 72.66
बेंगलूरू 82.99 76.45
पटना 83.27 77.30
चंडीगढ़ 77.36 71.86

इस तरह चेक कर सकतें हैं आज का रेट्स
पेट्रोल-डीजल का हर दिन का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः ट्रैवल अलाउंस पर मिलेगी इनकम टैक्स छूट, CBDT ने किया नियमों में संशोधन​

ये भी देखें---

Trending news