GST के बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर ने घटाए डिटर्जेंट और साबुन के दाम
Advertisement
trendingNow1331737

GST के बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर ने घटाए डिटर्जेंट और साबुन के दाम

एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन के बाद अपने कुछ डिटर्जेंट और साबुन के दामों में कटौती की है. कंपनी ने जीएसटी में मिले कर लाभ का फायदा ग्राहकों को देने का फैसला किया है.

डिटर्जेंट साबुन रिन बार (250 ग्राम) का दाम 18 से घटाकर 15 रुपये कर दिया है.

नई दिल्ली: एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन के बाद अपने कुछ डिटर्जेंट और साबुन के दामों में कटौती की है. कंपनी ने जीएसटी में मिले कर लाभ का फायदा ग्राहकों को देने का फैसला किया है.

कंपनी ने अपने डिटर्जेंट साबुन रिन बार (250 ग्राम) का दाम 18 से घटाकर 15 रुपये कर दिया है. सर्फ एक्सल बार का दाम 10 रुपए ही रखा गया है लेकिन इसका वजन 95 ग्राम से बढ़ाकर 105 ग्राम कर दिया गया है. इसी तरह कंपनी डव बाथिंग बार पर 33 प्रतिशत अतिरिक्त की पेशकश कर रही है.

कंपनी के प्रवक्ता ने से कहा, 'हिंदुस्तान यूनिलीवर ने पहले ही कहा था कि वह कर दरों का शुद्ध फायदा ग्राहकों को देगी.' कंपनी मुख्य रूप से व्हील, रिन, सर्फ एक्सल, कम्फर्ट, सनलाइट, विम, डोमेक्स तथा होमकेयर खंड में लक्स, लिरिल, हमाम, सनसिल्क, रेक्सोना, लाइफबॉय, डव और पीयर्स जैसे ब्रांडों की बिक्री करती है.

Trending news