Air India-Vistara Partnership: एयर इंडिया और विस्तारा के बीच करार, हवाई यात्र‍ियों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले
Advertisement
trendingNow11678815

Air India-Vistara Partnership: एयर इंडिया और विस्तारा के बीच करार, हवाई यात्र‍ियों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले

Air India & Vistara: दोनों एयरलाइन के बीच हुए करार के बाद यात्रियों को दो एयरलाइनों के नेटवर्क के बीच निर्बाध रूप से यात्रा करने की सुव‍िधा म‍िलेगी. इस साझेदारी के तहत, यात्री अब एक ही टिकट पर बोर्डिंग पास ले सकेंगे.

Air India-Vistara Partnership: एयर इंडिया और विस्तारा के बीच करार, हवाई यात्र‍ियों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले

Air India: अगर आप अक्‍सर व‍िमान से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, यात्र‍ियों की सहूल‍ियत को ध्‍यान में रखते हुए एयर इंडिया और विस्तारा (Air India & Vistara) ने करार क‍िया है. दोनों एयरलाइन के बीच हुए करार के बाद यात्रियों को दो एयरलाइनों के नेटवर्क के बीच निर्बाध रूप से यात्रा करने की सुव‍िधा म‍िलेगी. इस साझेदारी के तहत, यात्री अब एक ही बोर्डिंग पास पर दोनों एयरलाइन में यात्रा कर सकेंगे. इसके अलावा साथ ही अपने सामान आद‍ि को चेक-इन करा सकेंगे.

दोनों एयरलाइन के बीच हुए समझौते के दायरे में इंटर एयरलाइन थ्रू चेक-इन (IATCI) कार्यान्वयन शामिल है. इस समझौते के बारे में एयरइंड‍िया की तरफ से मीड‍िया में जानकारी दी गई. दोनों एयरलाइन में हुए समझौते के बाद ग्राहक किसी भी एयरलाइन पर अपनी यात्रा बुक कर सकते हैं. इस करार के बाद एयर इंडिया के ग्राहकों को विस्तारा के घरेलू नेटवर्क का फायदा म‍िलेगा.

एयर इंड‍िया के यात्री देश के कई शहरों की यात्रा कर सकेंगे. इसी तरह, विस्तारा के यात्री एयर इंडिया की तरफ से संचालित कई इंटरनेशनल उड़ान से अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे. एयर इंडिया और विस्तारा देश के अध‍िकतर हवाई अड्डों पर एक ही टर्मिनल पर काम करते हैं, जिससे इंटरलाइन यात्रा कार्यक्रम वाले ग्राहकों के लिए ऑन-ग्राउंड यात्रा अनुभव में आसानी होती है.

जरूर पढ़ें

पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा पेंशन को लेकर आया नया अपडेट
7th पे कमीशन देश का अनोखा रेलवे स्‍टेशन
गोल्ड प्राइस टुडे राशन कार्ड पर कम म‍िलेगा चावल

Trending news