कोरोना वायरस के चलते भारत में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लोगों की आर्थिक परेशानियां बढ़ रही है.
Trending Photos
नई दिल्लीः कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते भारत में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लोगों की आर्थिक परेशानियां बढ़ रही है. अब लोगों को हो रही इन दिक्कतों को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आम लोगों के लिए एक खास स्कीम लेकर के आया है.
बैंक ने इसको इमरजेंसी लोन स्कीम नाम दिया है. इस लोन को लेने के लिए आपको बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं है. केवल घर बैठे इस लोन के लिए सारी प्रक्रिया 45 मिनट में पूरी हो जाएगी. अधिकतम आपको पांच लाख रुपये का लोन मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0 में बुरी खबर, पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी
यहां पर करना होगा आवेदन
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट्स onlinesbi.com और sbi.co.in पर बताया गया है कि YONO ऐप पर जाकर के आवेदन कर सकते हैं. बैंक ने इस लोन पर ब्याज दर को भी कम रखा है. बैंक इस पर 10.5 फीसदी की दर से ब्याज ले रहा है. लोन की ईएमआई भी छह माह बाद शुरू होगी, जिससे कोरोना काल में थोड़ी राहत की सांस मिलेगी.
लोन लेने से पहले करना होगा ये काम
हालांकि लोन का आवेदन करने से पहले आपको 567676 पर एक एसएमएस भेजना होगा. एसएमएस का फॉर्मेट इस प्रकार से होगा
<PAPL>(Space)<last four digit of your SBI account number>. इसके बाद आपके एसएमएस का जवाब देगा, जिसमें आपको पता चल जाएगा कि बैंक कितना लोन आपको दे सकता है.
लोन पाने के लिए इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो