RBI के Digital Banking को बढ़ावा देंगे Big B, बताएंगे फ्रॉड से बचने के तरीके
Advertisement
trendingNow1756431

RBI के Digital Banking को बढ़ावा देंगे Big B, बताएंगे फ्रॉड से बचने के तरीके

सुपरस्टार और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)अब बैंक ग्राहकों के बीच डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) को बढ़ावा देंगे. वहीं बैंक ग्राहकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी से बचने के तरीके भी साझा करेंगे.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः सुपरस्टार और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)अब बैंक ग्राहकों के बीच डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) को बढ़ावा देंगे. वहीं बैंक ग्राहकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी से बचने के तरीके भी साझा करेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए 'बिग बी' के साथ करार किया है. 

  1.  'बिग बी' के साथ करार किया
  2. डिजिटल भुगतान अपनाएं
  3. बैंक ग्राहकों को जागरुक करने के लिए अभियान
  4.  

अभिताभ बच्चन ने दिया पहला संदेश
हमारी सहयोगी वेबसाइट Zeebiz.com के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने आरबीआई के ट्विटर अकाउंट  'RBI Says' पर लोगों को जागरूक करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें अमिताभ बच्चन कहते दिख रहे हैं- जागरूक की लागत कम होती है, पर बेखबरी की कीमत हो सकती है आपकी गाढ़ी कमाई. इसका मतलब यही है कि अगर जानकारी का अभाव रहेगा तो आप चालबाजों के चंगुल में फंस सकते हैं.

RBI एक साल से चला रहा अभियान
बैंकिंग रेगुलेटर RBI पिछले एक साल से पैसों को सुरक्षित रखने और बैंक ग्राहकों को जागरुक करने के लिए यह अभियान चला रहा है. RBI का मकसद है कि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक इस बात को पहुंचाया जा सकेगा कि उन्हें अपना पैसा कैसे सुरक्षित रखना है. RBI इन संदेशों को बार-बार दोहराता है, लोग अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को नहीं भूलें.

रिजर्व बैंक ने इस साल अप्रैल में इसी नाम से एक फेसबुक पेज भी शुरू किया था. अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन के दौरान डिजिटल बैंकिंग का प्रचार किया था. इसमें वह लोगों से यह कहते दिखे थे कि वे डिजिटल भुगतान अपनाएं और सुरक्षित रहें.

यह भी पढ़ेंः 1 अक्टूबर से होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर ऐसे पड़ेगा असर

ये भी देखें---

Trending news