सुपरस्टार और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)अब बैंक ग्राहकों के बीच डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) को बढ़ावा देंगे. वहीं बैंक ग्राहकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी से बचने के तरीके भी साझा करेंगे.
Trending Photos
नई दिल्लीः सुपरस्टार और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)अब बैंक ग्राहकों के बीच डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) को बढ़ावा देंगे. वहीं बैंक ग्राहकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी से बचने के तरीके भी साझा करेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए 'बिग बी' के साथ करार किया है.
अभिताभ बच्चन ने दिया पहला संदेश
हमारी सहयोगी वेबसाइट Zeebiz.com के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने आरबीआई के ट्विटर अकाउंट 'RBI Says' पर लोगों को जागरूक करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें अमिताभ बच्चन कहते दिख रहे हैं- जागरूक की लागत कम होती है, पर बेखबरी की कीमत हो सकती है आपकी गाढ़ी कमाई. इसका मतलब यही है कि अगर जानकारी का अभाव रहेगा तो आप चालबाजों के चंगुल में फंस सकते हैं.
RBI एक साल से चला रहा अभियान
बैंकिंग रेगुलेटर RBI पिछले एक साल से पैसों को सुरक्षित रखने और बैंक ग्राहकों को जागरुक करने के लिए यह अभियान चला रहा है. RBI का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस बात को पहुंचाया जा सकेगा कि उन्हें अपना पैसा कैसे सुरक्षित रखना है. RBI इन संदेशों को बार-बार दोहराता है, लोग अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को नहीं भूलें.
.@ RBI कहता है ।।#BeAware #BeSecure#rbikehtahai #StaySafehttps://t.co/mKPAIp5rA3 pic.twitter.com/o4wVjcS0Uz
— RBI Says (@RBIsays) September 27, 2020
रिजर्व बैंक ने इस साल अप्रैल में इसी नाम से एक फेसबुक पेज भी शुरू किया था. अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन के दौरान डिजिटल बैंकिंग का प्रचार किया था. इसमें वह लोगों से यह कहते दिखे थे कि वे डिजिटल भुगतान अपनाएं और सुरक्षित रहें.
.@ RBI कहता है ।।#BeAware #BeSecure#rbikehtahai #StaySafehttps://t.co/mKPAIp5rA3 pic.twitter.com/o4wVjcS0Uz
— RBI Says (@RBIsays) September 27, 2020
यह भी पढ़ेंः 1 अक्टूबर से होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर ऐसे पड़ेगा असर
ये भी देखें---