अन‍िल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल ने बनाई 2000 करोड़ की कंपनी, छोटे वाले के शौक जान उड़ जाएंगे होश
Advertisement
trendingNow12191939

अन‍िल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल ने बनाई 2000 करोड़ की कंपनी, छोटे वाले के शौक जान उड़ जाएंगे होश

Anil Ambani Networth: अन‍िल अंबानी की फरवरी 2023 तक कुल संपत्ति करीब 250 करोड़ रुपये है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी के पास रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस पावर, रिलायंस डिफेंस और इंजीनियरिंग लिमिटेड का कारोबार है.

अन‍िल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल ने बनाई 2000 करोड़ की कंपनी, छोटे वाले के शौक जान उड़ जाएंगे होश

Anshul Ambani Lifestyle: अन‍िल अंबानी (Anil Ambani) का स‍िक्‍का अब चल पड़ा है. बेटों के कारोबार संभालने के बाद उनकी ड‍िरेल हुई गाड़ी पटरी पर लौट रही है. बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी (anmol ambani) के ब‍िजनेस की नेटवर्थ 2000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है. जापानी कंपनी न‍िपॉन से करार के बाद उनकी लॉटरी लग गई है. एक समय पत्‍नी के गहने बेचकर अपना कारोबार बचाने की जुगत में लगे अन‍िल अंबानी (Anil Ambani) ने 1023 करोड़ का बैंकों का लोन चुका द‍िया है. उनकी बहू कृशा भी पर‍िवार को पूरा सपोर्ट कर रही है. कृशा शाह (Khrisha Shah) ने भी अपने दम पर करोड़ों का कारोबार खड़ा कर ल‍िया है. छोटा बेटा जय अंशुल अंबानी (anshul ambani) भी ब‍िजनेस में पूरा सपोर्ट कर रहा है. लेक‍िन उसके शौक एकदम अलग हैं.

फैम‍िली ब‍िजनेस में कर रहे सपोर्ट

अनिल अंबानी के छोटे बेटे जय अंशुल अंबानी (anshul ambani) को लाइमलाइट और पैपराजी से दूर रहना ही पंसद है. वह अपनी ही दुन‍िया में मस्‍त रहते हैं. दुनिया के फेमस एजुकेशनल इंस्‍टीट्यूट से पढ़ाई करने वाले अंशुल को फैम‍िली के साथ टाइम ब‍िताना खासा पसंद है. उन्होंने अमेरिकन स्कूल से बैचलरेट प्रोग्राम क‍िया है. इसके बाद न्यूयॉर्क यून‍िवर्स‍िटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से बैचलर ड‍िग्री ली. अंशुल (anshul ambani) रिलायंस म्यूचुअल फंड (Reliance Mutul Fund) और रिलायंस कैपिटल की कमान संभालकर फैम‍िली ब‍िजनेस को सपोर्ट कर रहे हैं. जय अंशुल अंबानी अपनी मां टीना अंबानी और पापा अनिल अंबानी के साथ सी विंड स्थित घर में ही रहते हैं.

कारों और एयरक्रॉफ्ट का बेड़ा
टीओआई में प्रकाश‍ित र‍िपोर्ट के अनुसार अनिल अंबानी को शुरू से ही लाइफस्‍टाइल पर आलीशान खर्च करने के ल‍िए जाना जाता हे. उनका बेटा जय अंशुल अंबानी भी बाप के नक्‍शेकदम पर चल रहा है. अंशुल के पास लग्जरी कारों का जबरदस्‍त कलेक्शन है. उसके पास मर्सिडीज GLK350 (Mercedes GLK350), लेम्बोर्गिनी गेलार्डो (Lamborghini Gallardo), रोल्स रॉयस फैंटम (Rolls-Royce Phantom), रेंज रोवर वोग (Range Rover Vogue) और लेक्सस एसयूवी (Lexus SUV) कार शाम‍िल है. इतना ही नहीं अंशुल के पास एयरक्रॉफ्ट की भी शानदार रेंज बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस एक्सआरएस (Bombardier Global Express XRS), बेल 412 हेलीकॉप्‍टर (Bell 412 Helicopter), फाल्कन 2000 (Falcon 2000) और फाल्कन 7X (Falcon 7X) भी है.

fallback

अनमोल की 2000 करोड़ की कंपनी
अनमोल अंबानी ने 18 साल में ही र‍िलायंस म्‍यूचुअल फंड से कर‍ियर शुरू कर द‍िया था. बाद में वह र‍िलायंस न‍िपॉन एसेट मैनेजमेंट और र‍िलायंस होम फाइनेंस के बोर्ड मेंबर बन गए. इसके बाद अनमोल ने ग्रुप की कमान संभाली और जापानी कंपनी न‍िपॉन को र‍िलायंस में ह‍िस्‍सेदारी बढ़ाने के ल‍िए तैयार कर ल‍िया. उनके इस फैसला ने रात-द‍िन में चीजों को बदल द‍िया. अब अनमोल के ब‍िजनेस की नेटवर्थ बढ़कर 2000 करोड़ रुपये हो गई है.

fallback

सबके लाडले हैं अंशुल अंबानी
अन‍िल अंबानी की कंपनी र‍िलायंस पावर (Reliance Power) ने कुछ द‍िन पहले ही बैंकों का 1023 करोड़ का लोन चुका द‍िया है. इसके बाद र‍िलायंस पावर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. बड़े बेटे अनमोल अंबानी के कारोबार की नेटवर्थ 2000 करोड़ से ज्‍यादा हो गई है. छोटा बेटा अंशुल भी उसे खूब सपोर्ट कर रहा है. अंशुल, अंबानी पर‍िवार की तीसरी पीढ़ी में सबसे छोटे होने के कारण सबके लाडले बने हुए हैं. प‍िछले द‍िनों मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेड‍िंग जामनगर में अंशुल ने खूब मस्‍ती की थी.

Trending news