Asus ने भारत में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन ZenFone Max
Advertisement

Asus ने भारत में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन ZenFone Max

ताईवान की टैक्नोलॉजी कंपनी एसुस ने आज (सोमवार) भारत में अपना 4जी एनेबल्ड जेनफोन मैक्स (ZenFone Max) स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसमें 5000 एमएएच बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 9999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि फोन की प्रीबुकिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन डॉट इन और फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर सोमवार दोपहर को शुरू हो गई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: ताईवान की टैक्नोलॉजी कंपनी एसुस ने आज (सोमवार) भारत में अपना 4जी एनेबल्ड जेनफोन मैक्स (ZenFone Max) स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसमें 5000 एमएएच बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 9999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि फोन की प्रीबुकिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन डॉट इन और फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर सोमवार दोपहर को शुरू हो गई है।

 4जी एनेबल्ड जेनफोन मैक्स (ZenFone Max) स्मार्टफोन की खूबियां
फोन की लीथियम-पॉलीमर बैटरी 37.6 घंटे 3जी टॉक टाइम के लिए सक्षम है 32.5 घंटे वाई-फाई वेब ब्राउजिंग और 72.9 घंटे प्लेबैक म्यूजिक
या 22.6 घंटे वीडियो प्लेबैक के लिए सक्षम है। इसमें 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और पांच मेगापिक्सेल फ्रंट पिक्सेलमास्टर कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वोलकॉम 8916 (स्नैपड्रैगन 410) क्वोड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसका 64 जीबी तक विस्तार किया जा सकता है।

5.2 मिलीमीटर पतले चेसिस वाला यह स्मार्टफोन जनवरी के तीसरे सप्ताह से स्टोरों में मिलना शुरू हो जाएगा।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news