Axis Bank ने Fixed Deposit की ब्याज दरों में किया बदलाव, आज से ही लागू, देखिए क्या हैं नए रेट
Advertisement
trendingNow1896008

Axis Bank ने Fixed Deposit की ब्याज दरों में किया बदलाव, आज से ही लागू, देखिए क्या हैं नए रेट

Axis Bank Revises FD Rate: निजी बैंक Axis Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों (Axis Bank FD Intrest Rates 2021) में बदलाव किया है. दरों में ये बदलाव सभी अवधियों 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए किया गया है.

Axis Bank ने Fixed Deposit की ब्याज दरों में किया बदलाव, आज से ही लागू, देखिए क्या हैं नए रेट

नई दिल्ली: Axis Bank Revises FD Rate: निजी बैंक Axis Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. दरों में ये बदलाव सभी अवधियों 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए किया गया है. Axis Bank फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.5 परसेंट से लेकर 5.75 परसेंट तक ब्याज देता है. 

6 मई से लागू FD पर Axis Bank की नई दरें 

नई दरें आज यानी 6 मई 2021 से ही लागू हो चुकी हैं. दरों में बदलाव के बाद Axis Bank 7 से 29 दिनों की मैच्योरिटी पर 2.50 परसेंट ब्याज दे रहा है. जबकि 30 दिन से 3 महीने से कम की अवधि पर 3 परसेंट ब्याज दे रहा है. 3 महीने से लेकर 6 महीने तक के लिए एफडी पर 3.5 परसेंट ब्याज दे रहा है. जबकि 6 महीने से लेकर 11 महीने 25 दिन तक की अवधि पर आपको 4.40 परसेंट ब्याज मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- LPG Offers: रसोई गैस सिलेंडर पर मिल रही है 800 रुपये तक छूट!, 31 मई तक ऐसे उठा सकते हैं फायदा

नई दरों के हिसाब से अब 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम अवधि के लिए आपको जमा पर 5.20 परसेंट ब्याज ऑफर किया जा रहा है. लॉन्ग टर्म डिपॉजिट्स 2 साल से 5 साल तक की मैच्योरिटी पर 5.40 परसेंट ब्याज मिल रहा है और 5 साल से लेकर 10 साल तक की मैच्योरिटी वाले FD पर 5.75 परसेंट तक ब्याज मिलेगा.

Axis Bank ने FD पर ब्याज दरें बदलीं (Axis Bank Latest FD Rates 2021)

अवधि  ब्याज 
7 दिन से 14 दिन 2.50 फीसदी
15 दिन से 29 दिन 2.50 फीसदी
30 दिन से 45 दिन 3 फीसदी
46 दिन से 60 दिन 3 फीसदी
61 दिन < 3 महीने 3 फीसदी
3 महीने < 4 महीने 3.5 फीसदी
4 महीने < 5 महीने 3.5 फीसदी
5 महीने < 6 महीने 3.5 फीसदी
6 महीने < 7 महीने 4.40 फीसदी
7 महीने < 8 महीने 4.40 फीसदी
8 महीने < 9 महीने 4.40 फीसदी
9 महीने < 10 महीने 4.40 फीसदी
10 महीने < 11 महीने 4.40 फीसदी
11 महीने < 11 महीने 25 दिन 4.40 फीसदी
11 महीने 25 दिन < 1 साल 4.40 फीसदी
1 साल < 1 साल 5 दिन 5.10 फीसदी
1 साल 5 दिन < 1 साल 11 दिन 5.15 फीसदी
1 साल 11 दिन < 1 साल 25 दिन 5.10 फीसदी
1 साल 25 दिन < 13 महीने 5.10 फीसदी
13 महीने < 14 महीने 5.10 फीसदी
 14 महीने < 15 महीने 5.10 फीसदी
15 महीने < 16 महीने 5.20 फीसदी
16 महीने < 17 महीने 5.20 फीसदी
17 महीने < 18 महीने 5.20 फीसदी
18 महीने < 2 साल 5.25 फीसदी
 2 साल < 30 महीने 5.40 फीसदी 
30 महीने < 3 साल 5.40 फीसदी
3 साल < 5 साल  5.40 फीसदी
5 साल से 10 साल 5.75 फीसदी

सीनियर सिटीजन्स मिलता है ज्यादा ब्याज 

सीनियर सिटीजन्स एफडी पर सामान्य से ज्यादा ब्याज मिलता है. वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 2.5 फीसदी से 6.50 फीसदी तक की ब्याज दर मिलेगी. 

1 मई से किए हैं कई बदलाव
Axis Bank ने 1 मई से कुछ बदलाव लागू किए हैं, जिससे कई सारी सर्विसेज महंगी हो गई हैं. जैसे फ्री लिमिट के बाद एटीएम से कैश निकालने पर मौजूदा समय की तुलना में डबल चार्ज देना पड़ेगा. इसके अलावा भी बैंक ने अन्य सर्विसेज के लिए चार्ज पहले से बढ़ा दिए है. एक्सिस बैंक ने 1 मई 2021 से न्यूनतम एवरेज बैलेंस की लिमिट को बढ़ा दिया है. एक्सिस बैंक के ईजी सेविंग्स स्कीम्स वाले अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस की अनिवार्यता 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- LIC ग्राहकों के लिए बेहद जरूरी खबर, 10 मई से कामकाज के नियमों में लागू होंगे ये बड़े बदलाव

LIVE TV

 

Trending news