जो लोग अपने निवेश पर किसी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहते, उनमें से ज्यादातर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे डालना पसंद करते हैं. FD मार्केट के जोखिमों से दूर तो होता ही है, एक गारंटीड रिटर्न भी देता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: जो लोग अपने निवेश पर किसी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहते, उनमें से ज्यादातर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे डालना पसंद करते हैं. FD मार्केट के जोखिमों से दूर तो होता ही है, एक गारंटीड रिटर्न भी देता है. हालांकि पिछले एक साल के दौरान फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें गिरीं हैं, क्योंकि रिजर्व बैंक ने लगातार रेपो रेट्स में कटौती की है. जिसकी वजह से बैंकों को भी लोन की ब्याज दरें कम करनी पड़ी, और इसको मैनेज करने के लिए बैंकों ने FD की दरें घटा दीं.
अब हम आपको बताते हैं कि अगर आपको एक साल की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा रखना है तो आपके पास क्या विकल्प हैं. ऐसे कौन से बैंक्स जो 7 परसेंट या इसके आस-पास रिटर्न दे रहे हैं. इंडसइंड बैंक, RBL बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, यस बैंक और DCB बैंक एक साल की FDs पर 6.5-7 परसेंट का ब्याज ऑफर कर रहे हैं. जबकि कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक्स जैसे उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.5 परसेंट, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक 6% का ब्याज देते है.
1 साल की FD पर ब्याज दरें
बैंक FD दरें
1. IndusInd Bank 7.00%
2. RBL Bank 6.85%
3. IDFC First Bank 6.75%
4. Yes Bank 6.50%
5. DCB Bank 6.50%
6. Ujjivan Small Finance Bank 6.50%
7. Standard Chartered 6.30%
8. Bandhan Bank 5.75%
9. AU Small Finance Bank 5.50%
10. Karur Vyasa Bank 5.50%
इसके अलावा अगर आप चाहें तो SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा में भी FD खुलवा सकते हैं. ये दोनों एक साल की FD पर 5.10% का ब्याज दे रहे हैं. इसके अलावा एक्सिस बैंक 5.15 परसेंट, HDFC बैंक 5.10 परसेंट और ICICI बैंक 5 परसेंट की ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. एक निवेशक एक साल की अवधि के लिए न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 10,000 का निवेश कर सकता है.
1 साल की FD पर ब्याज दरें
बैंक FD दरें
SBI 5.10%
Bank of Baroda 5.10%
Axis Bank 5.15%
HDFC Bank 5.10%
ICICI Bank 5%
ये भी पढ़ें: एक्टर सुनील शेट्टी ने खरीदी BMW X5, जानें इसकी कीमत और शानदार फीचर्स
ये भी देखें-