Bank Alert: 31 मई से पहले आपके बैंक अकाउंट से कटेंगे 12 रुपये, होगा 2 लाख का फायदा
Advertisement
trendingNow1907126

Bank Alert: 31 मई से पहले आपके बैंक अकाउंट से कटेंगे 12 रुपये, होगा 2 लाख का फायदा

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: बैंक 31 मई से पहले PMSBY के तहत नामांकन कराने वाले कस्टमर्स के अकाउंट से 12 रुपये काट लेगा. ये पैसे PMSBY के प्रीमियम के तौर पर काटे जाएंगे, जिसके बदले ग्राहकों को 2 लाख रुपये का फायदा होगा.

सांकेतिक तस्वीर।

नई दिल्ली: 31 मई से पहले सभी बैंक (Banks) अपने चुनिंदा बचत खाताधारकों (Saving Account Holders) के अकाउंट से 12 रुपये काट लेंगे. लेकिन इस 12 रुपये के बदले कस्टमर्स को 2 लाख रुपये का फायदा होगा. आइए जानते हैं कैसे...

किस लिए डेबिट होंगे पैसे?

दरअसल, ये पैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के प्रीमियम के तौर पर काटा जाएगा, जिसके बारे में आपको SMS के जरिए अलर्ट भी मिलेगा. ध्यान देने वाली बात है कि 12 ये प्रीमियम सिर्फ उन्हीं लोगों को देना होगा, जिसने इस योजना के लिए नामांकन किया था. इसके अलावा किसी भी कस्टमर्स के अकाउंट से ये पैसा नहीं काटा जाएगा.

ये भी पढ़ें:- कोरोना काल के बीच अगले 9 दिन हो जाएं सतर्क, शुरू हो गया 'नौतपा'

क्या है PMSBY स्कीम?

आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एक ऐसी योजना है जो एक्सीडेंटल डेथ और विकलांग होने पर इंश्योरेंस प्रदान करता है. यह एक साल का कवर है और हर साल व्यक्ति द्वारा इसका रिन्युअल किया जाता है. जिन्होंने पहले से ही इस योजना के लिए नामांकन किया उनके खाते से ऑटो डेबिट सुविधा के जरिए 12 रुपए (GST सहित) का प्रीमियम कट जाता है. आपका बैंक खाता आमतौर पर प्रत्येक वर्ष 25 मई से 31 मई के बीच डेबिट होगा.

ये भी पढ़ें:- गंदगी दिखी तो खुद पोछा लगाने लगा पुलिसवाला, Photo इंटरनेट पर हुई वायरल

18-70 वर्ष के लोग ऐसे करें अप्लाई

अगर आप भी इस योजना के लिए नामांकन कराना चाहते हैं तो अपने बैंक में आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. इसके अलावा आप नेटबैंकिंग पर लॉग इन करके भी पीएमएसबीवाई योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस योजना के लिए आपकी उम्र 18-70 वर्ष के बीच होना जरूरी है. इस स्कीम के तहत बीमा लेने वाले की एक्‍सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से अपंग होने पर 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलता है.

VIDEO-

Trending news