Early Retire Plan: क्यों करनी 60 तक नौकरी? 40 साल पर बना लें रिटायरमेंट प्लान; मौज से कटेगी जिंदगी
Advertisement
trendingNow11415763

Early Retire Plan: क्यों करनी 60 तक नौकरी? 40 साल पर बना लें रिटायरमेंट प्लान; मौज से कटेगी जिंदगी

Investment Tips: आज के समय में बहुत कम लोग 60 साल तक नौकरी करना चाहते हैं, ऐसे में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप 40 साल की उम्र में ही अपना रिटायरमेंट बना सकते हैं और उसके बाद की जिदंगी बड़े मौज से काट सकते हैं. 

Early Retire Plan: क्यों करनी 60 तक नौकरी? 40 साल पर बना लें रिटायरमेंट प्लान; मौज से कटेगी जिंदगी

Retirement Investment: ट्वीटर के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ क्‍या हुआ ये बात तो आप जानते ही होंगे? इसके बाद कई लोगों के मन में ये बात घर कर गई होगी कि आप कितने भी ऊंचे पद पर रहे, आपकी नौकरी कभी भी जा सकती है. इसके अलावा कई लोग अपने ऑफिस के टेंशन को भी हमेशा अपने ऊपर नहीं रखना चाहते हैं, ऐसे में प्‍लान बनाते हैं कि एक बार पैसा इकट्ठा करके अपना बिजनेस करें या फिर ऐसी जगह निवेश कर दें जिससे बिना टेंशन के इनकम होती रहे तो बस ये लेख आपके लिए ही है.  

ऐसे बनाएं पूरा प्‍लान   

  • नौकरी मिलने के बाद आप सबसे पहले इस बात का ध्‍यान रखें कि मंथली खर्च कम से कम हो क्‍योंकि जब लोगों को नौकरी मिलती है तो शुरुआत में ज्‍यादा खर्च कर देते हैं. जबकि ये समय पैसे बचाने का होता है. इसलिए नौकरी के शुरुआती समय में सोच समझ कर पैसे खर्च करें. 

  • ऐसे में आप, मंथली इनकम का 50-70% सेंविंग कर सकते हैं और अगर आप बचत करने के चक्‍कर में अपने शौक पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आप पार्ट टाइम में भी काम कर सकते हैं. जिससे आपका बजट नहीं बिगड़ेगा. इसके अलावा आप पार्ट टाईम वर्क कर सकते हैं, सैलरी बढ़वा सकते हैं या जॉब चेंज करके अपनी सैलरी बढ़वा सकते हैं.     

  • इसके अलावा आपको अपना महीने का खर्च भी कम करना चाहिए. जैसे कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज कर अपना बजट कम किया जा सकता है. इसके अलावा आपको क्रेडिट कार्ड का यूज भी सोच समझ करना चाहिए क्‍योंकि बाद में पेमेंट करने के चक्‍कर में कई बार फालतू खर्च हो जाता है. इसके अलावा सेकंड हैंड गाड़ियों को खरीदकर भी पैसा बचाया जा सकता है. कई लोग बार-बार मोबाइल बदलते हैं, ऐसे में आप इन खर्चों पर कंट्रोल कर सकते हैं.        

  • इसके बाद सबसे बड़ा  काम होता है, जो आपने पैसे की सेविंग की है उसे सही जगह निवेश करना क्‍योंकि कई लोग अपना पैसा ऐसी जगह लगा देते हैं जिससे उनका निवेश या तो डूब जाता है या रिटर्न अच्‍छा नहीं मिलता. इसलिए आपको अपना इंवेस्‍टमेंट प्‍लान सोच समझ कर बनाना चाहिए. इसके लिए आप प्रोफेशनल्‍स की मदद भी ले सकते हैं.    

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news