रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ महीने में छंटनी से कर्मचारियों के मनोबल पर भारी बोझ पड़ा है. काफी लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि वे नौकरी खो देंगे.
Trending Photos
Boeing Job Cut: बोइंग अपने कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है. इसके लिए कंपनी अपने ग्लोबल कर्मचारियों की संख्या का 10 प्रतिशत यानी 17000 नौकरियों में कटौती करने के लिए छंटनी नोटिस जारी कर रहा है. रॉयटर्स के अनुसार इस हफ्ते नोटिस प्राप्त करने वाले कर्मचारी भारी कर्ज में डूबे हुए विमान निर्माता के पेरोल पर जनवरी तक बने रहेंगे. नियमानुसार कर्मचारियों को उनके रोजगार समाप्त किये जाने से पहले 60 दिन का नोटिस देने का नियम है.
रिपोर्ट में कहा गया कि जैसे कि पहले ही घोषणा की गई थी उससे नवंबर के मिड में वर्कर एडजस्टमेंट एंड रिट्रेनिंग नोटिफिकेशन (WARN) भेजे जाने की उम्मीद थी. हम अपने वित्तीय वास्तविकता और अधिक केंद्रित प्राथमिकताओं के अनुरूप अपनी वर्क फोर्स के लेवल को एडजस्ट कर रहे हैं. बोइंग की तरफ से कहा गया कि हम इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान अपने कर्मचारियों को सपोर्ट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
यह अपडेट ऐसे समय में आया है जब बोइंग के नए सीईओ केली ओर्टबर्ग 33,000 से ज्यादा अमेरिकी वेस्ट कोस्ट श्रमिकों की तरफ से की जा रही बड़ी हड़ताल के बाद अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले 737 मैक्स के प्रोडक्शन को फिर से शुरू करने की कोशिश की जा रही है. इससे बोइंग के अधिकतर कमर्शियल जेट विमान का आउटपुट बाधित हुआ है.
रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ महीने में छंटनी से कर्मचारियों के मनोबल पर भारी बोझ पड़ा है. काफी लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि वे नौकरी खो देंगे. यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब बोइंग एक संकट से दूसरे संकट में चला गया है. इस साल जनवरी से शुरू होकर जब एक 737 मैक्स जेट से एक दरवाजे का पैनल मध्य हवा में उड़ गया, इसके बाद इसके सीईओ का जाना, रेग्युलेटर की तरफ से इसकी सेफ्टी फीचर्स की जांच और उसके बाद 13 सितंबर को शुरू हुई यूनियन की हड़ताल.