Social Media पर इस वजह से हो रहा Amazon का विरोध, ट्रेंड कर रहा #BoycottAmazon
Advertisement
trendingNow1783425

Social Media पर इस वजह से हो रहा Amazon का विरोध, ट्रेंड कर रहा #BoycottAmazon

अमेजन के प्लेटफॉर्म पर कुछ विक्रेता ऊँ (ओम) शब्द लिखे डोरमेट बेच रहे हैं. हिंदू धर्म में यह शब्द एक पवित्र प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर सैलर्स देवी-देवताओं के चित्र वाले इनरवियर बेचे जा रहे हैं, जिसका भी काफी विरोध हो रहा है. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन का काफी विरोध हो रहा है. कथित तौर पर हिंदूओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर कंपनी के खिलाफ ट्विटर पर #BoycottAmazon ट्रेंड कर रहा है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अमेजन ऑनलाइन इस तरह के बैकलैश का सामना कर रहा है. इस साल की शुरुआत में, ई-कॉमर्स कंपनी को भारतीय ध्वज के अलावा भगवान गणेश और आध्यात्मिक प्रतीक ओम के चित्रों के साथ डोरमैट और बाथरूम कालीन बेचने के लिए नेटिजंस से भारी आलोचना मिली.

  1. ट्विटर पर #BoycottAmazon ट्रेंड कर रहा है
  2. नेटिजंस से भारी आलोचना मिली
  3. यह पवित्रता और शिव का प्रतीक है
  4.  

इस वजह से हो रहा है विरोध
अमेजन के प्लेटफॉर्म पर कुछ विक्रेता ऊँ (ओम) शब्द लिखे डोरमेट बेच रहे हैं. हिंदू धर्म में यह शब्द एक पवित्र प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर सैलर्स देवी-देवताओं के चित्र वाले इनरवियर बेचे जा रहे हैं, जिसका भी काफी विरोध हो रहा है. 

ट्विटर पर एक यूजर ने पोस्टर पर पोस्ट लिखते हुए कहा है कि, 'हिंदुत्व की अवमानना करने के लिए मैं अमेजन का बहिष्कार करता हूं.' ओम शब्द हिन्दुओं के लिए शिव भगवान का उच्चारित किये जाने वाला पवित्र शब्द है. यह पवित्रता और शिव का प्रतीक है. 

बताते चले कि इसस पहले तनिष्क के एक विज्ञापन को लेकर विरोध होना शुरू हो गया है. तनिष्क पर पहले विज्ञापन के चलते कथित 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप लगा था. 

यह भी पढ़ेंः प्रदूषण से इकोनॉमी पर भी पड़ता है असर, हर सेकंड होता है 3.39 लाख रुपये का नुकसान

ये भी देखें---

Trending news