सबसे सस्‍ता ऑफर, यह कंपनी रोजाना पांच रुपये में देगी 4GB डाटा
Advertisement

सबसे सस्‍ता ऑफर, यह कंपनी रोजाना पांच रुपये में देगी 4GB डाटा

दूरसंचार कंपनियों के बीच छिड़ी प्राइसवार में हर तरह से उपभोक्‍ताओं को फायदा मिल रहा है. रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के उपभोक्‍ताओं के लिए सस्‍ते प्‍लान पेश करने के बाद अब बीएसएनएल ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सस्‍ता प्‍लान पेश किया है.

यह प्‍लान बीएसएनएल उपभोक्‍ताओं को 90 दिन तक असीमित डाटा इस्तेमाल की सुविधा देगा. (file pic)

नई दिल्‍ली : दूरसंचार कंपनियों के बीच छिड़ी प्राइसवार में हर तरह से उपभोक्‍ताओं को फायदा मिल रहा है. रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के उपभोक्‍ताओं के लिए सस्‍ते प्‍लान पेश करने के बाद अब बीएसएनएल ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सस्‍ता प्‍लान पेश किया है.

गुड न्यूज़: BSNL का धमाकेदार ऑफर! 50 रुपए में 20 GB 3जी इंटरनेट

स्‍कीम केवल 3G ग्राहकों के लिए
अपनी नई स्‍कीम के तहत भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 444 रुपये में प्रतिदिन 4GB डाटा की पेशकश की है. यह पेशकश 3G ग्राहकों के लिए की गई है. कंपनी की तरफ से इस प्‍लान की वैधता 90 दिन तय की गई है.

Good News: सिर्फ 240 रुपये में अनलिमिटेड 3G इंटरनेट का प्लान

कंपनी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उसने बीएसएनएल चौको ऑफर की पेशकश की है. यह प्‍लान बीएसएनएल उपभोक्‍ताओं को 90 दिन तक असीमित डाटा इस्तेमाल की सुविधा देगा. कंपनी का दावा है कि यह देशभर में किसी भी कंपनी की तरफ से प्रतिदिन डाटा सीमा की सबसे सस्‍ती पेशकश है.

 

Trending news