20 हजार रुपये की सैलरी है तो भी खरीद सकते हैं ये कारें, नहीं पड़ेगा जेब पर EMI का बोझ
Advertisement
trendingNow1829705

20 हजार रुपये की सैलरी है तो भी खरीद सकते हैं ये कारें, नहीं पड़ेगा जेब पर EMI का बोझ

Maruti Alto की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2 लाख 95 हजार रुपये के करीब है. मारुति अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Alto से लेकर प्रीमियम हैचबैक S-Cross पर बंपर ऑफर्स दे रही है. मारुति अपनी सभी कारों पर 36,000 रुपये से लेकर 61,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इ

फाइल फोटो

नई दिल्लीः अगर आपका बजट कम है लेकिन कार खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर भी ऐसा कर सकते हैं. मार्केट में कई सारी कंपनियों ने ऐसी गाड़ियां लॉन्च कर रखी हैं, जिनको 20 हजार रुपये की मासिक सैलरी पाने वाला व्यक्ति भी आसानी से खरीद सकता है. इन कारों की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये से भी कम है. 

  1. कारों की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये से भी कम
  2. तीन कंपनियों ने निकाला ऑफर
  3. Hyundai Aura पर 70,000 रुपये का डिस्काउंट
  4.  

इन कंपनियों की है बजट कैटेगिरी में कारें

तीन कंपनियों ने बजट रेंज में अपनी गाड़ियों को निकाला है. मारुति ने ऑल्टो, Renault ने Kwid और Datsun का ऑप्शन दे रखा है. इनकी कीमत 3 लाख रुपये से कम है. अगर आप किस्तों में कार खरीदना चाहते हैं तो ईएमआई का बोझ भी ज्यादा नहीं पड़ेगा. 

किस कार की कितनी कीमत

Maruti Alto की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2 लाख 95 हजार रुपये के करीब है. मारुति अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Alto से लेकर प्रीमियम हैचबैक S-Cross पर बंपर ऑफर्स दे रही है. मारुति अपनी सभी कारों पर 36,000 रुपये से लेकर 61,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इनके अलावा मारुति अपनी Swift पर 45,000, Dzire पर 35,500 रुपये, Ertiga पर 6,000 रुपये, Baleno पर 31,000 रुपये और Ciaz पर 61,000 रुपये के डिस्काउंट दे रही है.

Kwid पर इतना है डिस्काउंट

तीन लाख के रेंज में रेनॉ की चर्चित Kwid भी शामिल है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक रेनो के KWID STD 0.8 की शुरुआती कीमत 2 लाख 99 हजार 800 रुपये है. इसी तरह आप KWID और Datsun की कार खरीदने के लिए मामूली रकम का डाउनपेमेंट देकर किस्तों पर करा सकते हैं. किस्त चुकाने की अवधि 7 साल तक की मिलेगी. इस अवधि से पहले भी लोन की रकम को चुकाया जा सकता है.

इन गाड़ियों पर भी है New Year Discount

दक्षिण कोरिया की कंपनी Hyundai भी अपने ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी Santro पर 50,000 रुपये तक के डिस्काउंट दे रही है. जबकि Hyundai Grand i10 Nios पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 60,000 रुपये का तक का डिस्काउंट Hyundai Grand i10 पर भी मिल रहा है.  Hyundai Aura पर 70,000 रुपये और Elantra पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं. 

इतनी पड़ेगी लोन की ईएमआई

अगर आप तीन लाख रुपये तक की कार को लोन पर खरीदते हैं और कार की कुल राशि का 80 फीसदी लोन (2.40 लाख रुपये) मिलता है तो फिर 8.5 फीसदी के ब्याज पर 7 सालों के लिए 3801 रुपये की EMI प्रतिमाह देनी होगी. वहीं पांच साल का लोन लेने पर EMI 4924 रुपये प्रति माह आ जाएगी. 

इसी तरह अगर आप 9.5 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान सात सालों के लिए करते हैं तो फिर प्रति माह आपको 3923 रुपये देने होंगे. ध्यान रखिए आपको 2.40 लाख रुपये के लोन पर 89495 रुपये ब्याज के तौर पर चुकाने होंगे. वहीं 5 साल की अवधि के लिए लोन लेने पर आपको कुल 62427 रुपये की राशि ब्याज के तौर पर चुकानी होगी. वहीं हर महीने की EMI 5040 रुपये होगी. 

यह भी पढ़ेंः WhatsApp ने प्राइवेसी पॉलिसी पर नाराजगी के बाद फिर दी सफाई, आपके स्टेटस में दिखेगी पूरी डिटेल

ये भी देखें-

Trending news