Burger King IPO: मालामाल हुए निवेशक, शेयर बाजार में 92 परसेंट प्रीमियम पर लिस्टिंग
Advertisement

Burger King IPO: मालामाल हुए निवेशक, शेयर बाजार में 92 परसेंट प्रीमियम पर लिस्टिंग

कंपनी के बोर्ड की आईपीओ समति ने BARML (बुक रनिंग लीड मैनेजर्स) के साथ मिलकर कुल 6,07,50,000 इक्विटी शेयर बड़े निवेशकों को बांटने का फैसला किया है. ये शेयर 60 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर दिए गए हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः क्विक रेस्टोरेंट चेन बर्गर किंग (Burger King) का शेयर आज बंपर ओपनिंग के साथ लिस्ट हुआ है. 60 रुपये का शेयर 115.35 रुपये पर लिस्ट हुआ है. ग्रे मार्केट में बर्गर किंग इंडिया का शेयर 43.75 रुपये के प्रीमियम पर चल रहा था जिससे इसके जबरदस्त लिस्टिंग की उम्मीद की जा रही थी.

  1. ग्रे मार्केट में शेयर 43.75 रुपये के प्रीमियम पर
  2. IPO का लॉट साइज 250 शेयरों का था
  3. 60 रुपये का शेयर 115.35 रुपये पर लिस्ट

दोगुना हुआ निवेशकों का पैसा

एनएसई पर भी शेयर 112 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इस लिहाज से लिस्टिंग पर ही निवेशकों का पैसा करीब दोगुना हो गया है. बर्गर किंग के IPO का लॉट साइज 250 शेयरों का था. यानि निवेशकों को इसमें कम से कम 15000 रुपये लगाने थे.

यह भी पढ़ेंः Gold Price Today, 14 December 2020, आज का सोने का भाव: कीमतों में आई हल्की नरमी, चांदी भी टूटी

लिस्टिंग के बाद दिखी 2.5 फीसदी कमजोरी

लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर में 2.5 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिल रही है. अभी शेयर लिस्टिंग से 2.3 फीसदी कमजोर होकर 112.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं इश्यू प्राइस से अभी भी 52.70 रुपये की बढ़त है. मौजूदा भाव पर कंपनी का मार्केट कैप 4,459.63 करोड़ रुपये है. बर्गर किंग (Burger King) का आईपीओ (IPO) लॉन्च होने के दो घंटों के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था. इस आईपीओ के लिए 8,12,13,500 शेयरों के लिए आवेदन किया गया था, जो कि 7,44, 91,524 शेयरों के मुकाबले 1.09 गुणा ज्यादा है. अमेरिका स्थित बर्गर किंग की भारतीय सहायक कंपनी 810 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे. ये आईपीओ 4 दिसंबर को बंद हुआ था. 

क्‍या करती है Burger King

कंपनी ने भारत में अपना पहला रेस्टोरेंट नवंबर 2014 में खोला था. आज कंपनी के भारत में 17 राज्यों में 261 रेस्टोरेंट हैं. ये रेस्टोरेंट 57 शहरों में हैं. बिक्री के लिहाज से Dominos Pizza कारोबारी साल 2020 में QSR सब सेगमेंट में 21 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर थी.

ये भी देखें---

Trending news