ब‍िना इनवेस्‍टमेंट MNC के साथ करें Business, हर महीने पक्‍का होगी 50 हजार की कमाई
Advertisement
trendingNow11104449

ब‍िना इनवेस्‍टमेंट MNC के साथ करें Business, हर महीने पक्‍का होगी 50 हजार की कमाई

Business Idea : अगर आप भी नौकरी करके बोर हो रहे हैं और कोई ब‍िजनेस करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. हम ज‍िस ब‍िजनेस के बारे में बात करने जा रहे हैं उसे आप अपने शहर या कस्‍बे में भी शुरू कर सकते हैं.

ब‍िना इनवेस्‍टमेंट MNC के साथ करें Business, हर महीने पक्‍का होगी 50 हजार की कमाई

नई द‍िल्‍ली : Business Idea : अगर आप भी नौकरी करके बोर हो रहे हैं और कोई ब‍िजनेस करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. हम ज‍िस ब‍िजनेस के बारे में बात करने जा रहे हैं उसे आप अपने शहर या कस्‍बे में भी शुरू कर सकते हैं. राहत वाली बात यह है क‍ि इसे करने के ल‍िए आपको इनवेस्‍टमेंट करने की भी जरूरी नहीं होगी.

नौकरी छूटने के बाद इस ब‍िजनेस को कर रहे लोग

कोरोना काल में बहुत से लोगों ने नौकरी छूटने के बाद इस ब‍िजनेस को शुरू क‍िया है. आज वह इससे अच्‍छी खासी कमाई कर रहे हैं. इसमें आपको ई-कॉमर्स मल्‍टीनेशनल कंपनी अमेजन (www.amazon.in) इंड‍िया के साथ काम करना है. आप भी अमेजन के साथ जुड़कर कम इनवेस्‍टमेंट में काम शुरू कर सकते हैं. इस काम में आपको कम लागत में बचत भी अच्‍छी होगी.

यह भी पढ़ें : NSE केस में बड़ा खुलासा, कैसे हुई चित्रा और इशारों पर नचाने वाले गुमनाम 'योगी' की मुलाकात

न खरीदने, न बेचने की झंझट

अमेजन के साथ शुरू होने वाले इस ब‍िजनेस में आपको न कुछ खरीदना है और न ही बेचना. इसमें जरूरत है स्‍पेस की. यह स्‍पेस सही लोकेशन में 10 गुणा 10 फीट का भी होगा तो चलेगा. कोरोना महामारी के बीच कारोबार बढ़ाने के मकसद से ई-कॉमर्स कंपन‍ियां रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कमाई का अच्‍छा मौका दे रही हैं. अमेजन के इस ब‍िजनेस प्रोग्राम का नाम 'I Have A Space' है.

यहां कराएं खुद को रज‍िस्‍टर

ब‍िजनेस शुरू करने के ल‍िए अमेजन के साथ रज‍िस्‍ट्रेशन कराना होगा. उसके बाद आप काम करके हर महीने कमाई कर सकते हैं. पहले अमेजन के I Have A Space प्रोग्राम में खुद को रज‍िस्‍टर कराएं. यहां आपसे नाम, मोबाइल नंबर और पते आद‍ि के बारे में जानकारी मांगी जाएगी.

यह भी पढ़ें : SBI, HDFC और ICICI बैंक के कस्‍टमर्स के ल‍िए बड़ी खबर, व‍ित्‍त मंत्री ने क‍िया ऐलान

वेर‍िफ‍िकेशन के ल‍िए आएगा कॉल

कुछ द‍िन बाद आपके पास अमेजन की तरफ से कॉल आएगा और आपकी सभी जानकारी को वेर‍िफाई क‍िया जाएगा. यह प्रकिया पूरी होने के बाद अमेजन की तरफ से फ‍िज‍िकल वेर‍िफ‍िकेशन के लिए बंदा आएगा. अगर इस प्रोसेस को आपने पूरा कर ल‍िया तो अमेजन के साथ आपका रज‍िस्‍ट्रेशन हो जाएगा.

ड‍िलीवर करने होंगबे पार्सल

रज‍िस्‍ट्रेशन होने के बाद आपके एर‍िया के पार्सल आपके पते पर आने शुरू हो जाएंगे. इन पार्सल को आपको द‍िए पते पर न‍िर्धार‍ित समय में ड‍िलीवर करना होगा. इसके ल‍िए आप क‍िसी लड़के को रख सकते हैं या खुद भी पार्सल ड‍िलीवर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : तकनीकी खराबी से NSE की CEO बन गईं थीं चित्रा रामकृष्ण, रातोंरात पलटी क‍िस्‍मत

पार्सल ड‍िलीवरी पर कमीशन से होगी कमाई

इन पार्सल को ड‍िलीवर करने के बदले आपको कमीशन द‍िया जाएगा. महीने की 30 तारीख तक पार्सल ड‍िलीवर करने पर अगले महीने की 10 तारीख तक आपकी इनवॉयस सब्‍म‍िट हो जाएगी. उसके बाद महीनेभर का पैसा टीडीएस कटकर आपके बैंक खाते में आ जाएगा.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news