Trending Photos
टोरंटो: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency ) बिटकॉइन (Bitcoin ) को कनाडा में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. कनाडा सरकार ने करोबारियों के हित में बड़ा फैसला किया है और बिटकॉइन के ETF (Exchange Traded Fund) को मंजूरी दे दी है. इसका मतलब ये होगा कि निवेशक ETF के जरिए बिटकॉइन में पैसा लगा सकेंगे.
ETF के जरिए बिटकॉइन में सीधे निवेश किया जा सकेगा. ऐसा फैसला करने वाला कनाडा दुनिया का पहला देश बन गया है. दुनिया के कई देश बिटकॉइन को ग्रीन सिग्नल नहीं दे रहे हैं लेकिन कनाडा ने ऐतिहासिक फैसला किया है जिससे कारोबारियों को बहुत फायदा होगा. ईटीएफ के जरिए निवेशकों को बहुत फायदे मिलेंगे. बिटकॉइन को प्रीमियम के बजाय शुद्ध संपत्ति मूल्य (Net Asset Value ) पर खरीदा जा सकेगा.
बिटकॉइन को 2009 में लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के बाद से ही बिटकॉइन लगातार कामयाबी हासिल कर रहा है. 9 फरवरी 2011 को पहली बार इसकी कीमत एक डॉलर पर पहुंची थी और आज की बात करें तो बिटकॉइन का भाव 47,725.00 डॉलर तक पहुंच गया है. भारतीय मुद्रा के हिसाब से बिटकॉइन की कीमत 34 लाख 71 हजार 594 रुपये और 38 पैसे हो गई जबकि 2009 में इसकी कीमत महज 35 रुपये थी.
LIVE TV
दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने हाल ही में बिटकॉइन को बड़ा सहारा दिया था. एलन मस्क की Electronic Car बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) ने बिटक्वॉइन (Bitcoin) में करीब 1.5 अरब डॉलर के शेयर खरीदे थे, जिसके बाद बिटकॉइन के शेयर में करीब 15 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ गया था. जानकारी के मुताबिक बिटकॉइन में निवेश के पीछे कंपनी की योजना बिटकॉइन को भुगतान के तौर पर मंजूरी शुरू करना है.
ये भी पढ़ें: Ayodhya: राम मंदिर निर्माण के लिए 1 महीने से कम समय में जमा हुए 1511 करोड़ रुपये
आरबीआई की एक बुकलेट में रुपए के डिजिटल संस्करण का जिक्र है. आरबीआई यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि रुपए के डिजिटल एडिशन से क्या फायदा है और यह कितना उपयोगी है. इस बुकलेट में कहा गया था कि केंद्रीय बैंक नई डिजिटल करेंसी या रुपए के डिजिटल वर्जन को क्रिप्टोकरेंसी का दर्जा देने की संभावनाएं तलाशेगा. इस बात के पूरे आसार हैं जल्द ही RBI डिजिटल करेंसी पर बड़ा फैसला ले सकता है.
VIDEO