Trending Photos
नई दिल्ली: More Interest on FD: अगर आप भी बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में पैसे रखते हैं तो आपके पास मौका है ज्यादा कमाई करने का. बस आपको कोरोनी की वैक्सीन लगवानी है. अगर आपने कोरोना की वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) लगवा ली तो आपको FD पर ज्यादा ब्याज मिलेगा.
सरकारी बैंक Central Bank of India ने एक नए ऑफर की पेशकश की है, जिसमें उन लोगों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 25 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज दिया जाएगा, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. बुजुर्गों यानी सीनियर सिटिजंस को इसके ऊपर अलग से 25 बेसिस प्वाइंट्स दिया जाएगा, यानी उन्हें 50 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा ब्याज मिलेगा.
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर से ढाई गुना से ज्यादा बढ़ जाती है सैलरी, जानिए क्या है ये फॉर्मूला
कोविड 19 के अधीन वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने के क्रम में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने उन नागरिकों जिन्होंने वैक्सीन लगवायी है के लिए 25 आधार बिंदु अधिक अतिरिक्त आकर्षक ब्याज दर पर 1111 दिनों हेतु “इम्युन इंडिया डिपॉजिट योजना” नाम से विशेष जमा उत्पाद प्रारंभ किया है. pic.twitter.com/KsT5F1SqDn
— Central Bank of India (@centralbank_in) April 12, 2021
Central Bank of India की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए बैंक एक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम 'Immune India Deposit Scheme' लेकर आया है. ये स्कीम 1111 दिनों के लिए है, जिस पर उन लोगों को जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है, उन्हें सामान्य FD दरों से 25 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा ब्याज मिलेगा.
ये ऑफर का मकसद नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने का है. बैंक ने कहा कि लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं और इस ऑफर का फायदा उठाएं, क्योंकि ये ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है.
Central Bank of India 7 दिन से लेकर 10 साल की मैच्योरिटी पर 2.75% से 5.1% ब्याज देता है. ये दरें 8 जनवरी 2021 से लागू हैं. अगर आप कोरोना की वैक्सीन लगवाते हैं तो इन तय ब्याज दरों से 25 bsp ज्यादा मिल सकता है.
अवधि FD ब्याज दर
7 -14 दिन 2.75%
15 - 30 दिन 2.90%
31- 45 दिन 2.90%
46 - 59 दिन 3.25%
60 - 90 दिन 3.25%
91 - 179 दिन 3.90%
180 - 270 दिन 4.25%
271 - 364 दिन 4.25%
1-2 साल 4.90%
2-3 साल 5.00%
3-5 साल 5.10%
5 से 10 साल 5.10%
ये भी पढ़ें- आने वाले शनिवार आधी रात से रविवार दोपहर तक काम नहीं करेगी RTGS सर्विस: रिजर्व बैंक
LIVE TV