मुंबई में चारों तरफ पानी-पानी, ये ट्रेनें हुईं कैंसिल और री-शेड्यूल
Advertisement

मुंबई में चारों तरफ पानी-पानी, ये ट्रेनें हुईं कैंसिल और री-शेड्यूल

मुंबई में बारिश की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त है. सड़कों और रेलवे ट्रैक पर कई फुट पानी जमा हुआ है.

रनवे भी बंद कर दिया गया है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: लगातार बारिश की वजह से मुंबई जलमग्न हो गई है. यातायात के सभी साधन ठप पड़ गए हैं. रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, जिसकी वजह से कई ट्रेन कैंसिल कर दी गई हैं. कुछ ट्रेन री-शेड्यूल भी की गई है. सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुनील उदासी ने प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट जारी की है.

मुंबई-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन को री-शेड्यूल कर दिया गया है. अब यह ट्रेन 3 जुलाई को सुबह 6.50 बजे खुलेगी. मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस री-शेड्यूल कर दी गई है. अब यह 3 जुलाई को सुबह 1 बजे ( आज की रात) खुलेगी. मुंबई-मंगलोर एक्सप्रेस भी री-शेड्यूल की गई है. मुंबई-चेन्नई मेल कैंसिल कर दी गई है.

Trending news