Chhath Special Train: छठ पूजा के बाद लोगों को अपने काम के लिए फिर से ऑफिस की तरफ जाना है. ट्रेन में लंबी वेटिंग होने की वजह से लोगों को परेशानी भी हो रही है. ऐसे में आप इन स्पेशल ट्रेन में फटाफट टिकट बुक कर सकते हैं.
Trending Photos
IRCTC Ticket Book: छठ पूजा के बाद यूपी-बिहार के लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या ये है कि जाने के लिए ट्रेन का टिकट कंफर्म नहीं हो रहा है. ऐसे में आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि अभी भी ऐसी कई स्पेशल ट्रेनें हैं. जिन ट्रेनों में आप टिकट बुक करा सकते हैं क्योंकि इस बार रेलवे ने यात्रियों को परेशानी न हो इस वजह से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई है. इन ट्रेनों के लिए आप तत्काल टिकट भी बुक करा सकते हैं. इन स्पेशल ट्रेनों को नई दिल्ली, आनंद विहार, जम्मू तवी और अमृतसर से चलाया जाना है. आइए जानते हैं इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में.
छठ के लिए हैं ये स्पेशल ट्रेनें
दरअसल रेलवे ने दिवाली और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया था. इसमें से ज्यादातर ट्रेनें 10 से 20 अक्टूबर के बीच शुरू हो चुकी थी. खासकर इन ट्रेनों से यूपी-बिहार के लोगों को फायदा होने वाला है क्योंकि छठ पर्व पर इन जगहों से ही लोगों का आना जाना ज्यादा होगा. आप भी इनके लिए टिकट बुक करा सकते हैं. आप चाहे तो इन ट्रेनों के तत्काल टिकट भी बुक किए जा सकते हैं.
किन रूट्स पर चलाई जा रही हैं ट्रेनें?
ये स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली से श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा, गया, दरभंगा, आनंद विहार टर्मिनल से छपरा, गोरखपुर, के रूटों पर चलाई जा रही है.
गोरखपुर-चंडीगढ़ साप्ताहिक ए.सी. स्पेशल (01655) हर शुक्रवार 21.10.22 से 11.11.22 तक वातानुकूलित रहेगी.
गया-नई दिल्ली द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट (01677) हर मंगलवार और शनिवार 18.10.22 से 12.11.22 तक शयनयान एवं सामान्य श्रेणी की चलेगी.
जोगबनी- आनंद विहार स्पेशल (04009) 20.10.22 से 10.11.22 शनयनयान एवं सामान्य श्रेणी तक में चलेगी.
दिल्ली जं0-कटड़ा गतिशक्ति स्पेशल वातानुकूलित (04605) 30.09.22 एवं 02.10.22 वातानुकूलित सोनीपत, पानीपत,
करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी, ऊधमपुर में चलेगी. कटड़ा- दिल्ली जं0 गतिशक्ति स्पेशल (04606) वातानुकूलित 01.10.22 और 03.1022 वातानुकूलित में चलेगी.
दादर-बलिया सप्ताह (01025) में 3 दिन प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार 03.10.22 से 31.10.22 तक वातानुकूलित 2 टीयर, 3 टीयर, शयनयान और सामान्य श्रेणी हरदा,इटारसी, रानी कमला पति, बीना, ललितपुर,टीकमगढ, खडगपुर, महाराजा छत्रसाल,खजूराहो,महोबा, बॉंदा, चित्रकुटधाम,माणिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ, रसरा में चलेगी.
दादर-गोरखपुर स्पेशल सप्ताह (01027) में प्रत्येक मंगलवार, वीरवार, शनिवार और रविवार 01.10.22 से 30.10.22 तक वातानुकूलित 2 टीयर, 3 टीयर, शयनयान और सामान्य श्रेणी नासिक रोड, भूसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमला पति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ, खडगपुर, महाराजा छत्रसाल, खजूराहो, महोबा, बॉंदा, चित्रकुटधाम, मानिकपुर,प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ, भटनी, देवरिया सदर में चलेगी.
गोरखपुर-दादर स्पेशल सप्ताह (01028) में 04 दिन 03.10.22 से 01.11.22 प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वीरवार और शनिवार वातानुकूलित 2 टीयर, 3 टीयर, शयनयान और सामान्य श्रेणी में चलेगी.
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपर फास्ट साप्ताहिक (02106)21/10 और 28/10 प्रत्येक शुक्रवार प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, वातानुकूलित 2 टीयर, 3 टीयर, शयनयान और सामान्य श्रेणी में चलेगी.
छपरा- आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक (04037) हर रविवार 20.10.22 से 10.11.22 तक शनयनयान एवं सामान्य श्रेणी में चलेगी.
आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर साप्ताहिक (04488) हर शनिवार 22.10.22 से 12.11.22 तक वातानुकूलित एवं शयनयान गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी, सीतापुर छावनी, गोंडा, बस्ती तक चलेगी.
गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक (04487) प्रत्येक रविवार 23.10.22 से 13.11.22 तक वातानुकूलित एवं शयनयान चलेगी.
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक (01675) हर मंगलवार और शुक्रवार 18.10.22 से 11.11.22 तक शयनयान एवं सामान्य श्रेणी के बीच चलेगी.
नई दिल्ली-बरौनी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (04040) हर मंगलवार और शुकवार 18.10.22 से 11.11.22 शयनयान एवं सामान्य श्रेणी में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, सीवान,छपरा, हाजीपुर के बीच चलेगी.
आनंद विहार टर्मिनल सहरसा द्वि-साप्ताहिक (01662) हर मंगलवार और रविवार 29.09.22 से 10.11.22 तक शयनयान एवं सामान्य श्रेणी में हापुड,मुरादबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर,देवरिया सदर, सीवान, छपरा,हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिहं सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया, एस0 बखत्यिारपुर तक चलेगी.
नई दिल्ली– दरभंगा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (04012) हर सोमवार और रविवार 17.10.22 से 10.11.22 शयनयान एवं सामान्य श्रेणी में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ,गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी तक चलेगी.
दरभंगा-नई दिल्ली द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (04011) हर मंगलवार और शुक्रवार 18.10.22 से 10.11.22 तक शयनयान एवं सामान्य श्रेणी में चलेगी.
जयनगर- आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक (01667) हर बुधवार और शनिवार 19.10.22 से 12.11.22 तक शयनयान एवं सामान्य श्रेणी में चलेगी.
पटना दिल्ली जं0 ए.सी. आरक्षित सुपर फास्ट गतिशक्ति स्पेशल (04065) हर शुक्रवार 18,20,22,24,26,28 और 30.10.2022 तक चलेगी.
भागलपुर- आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक (04001) हर शुक्रवार 30.09.22 से 11.11.2022 तक वातानुकूलित शनयनयान एवं सामान्य श्रेणी में चलेगी.
अमृतसर-पटना ए.सी सुपर फास्ट स्पेशल (04076) 18,22 और 26.102022 वातानुकूलित ब्यास, जलंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद,अम्बाला छावनी, पानीपत, दिल्ली, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्याय, दानापुर में चलेगी.
पटना-अमृतसर ए.सी. सुपर फास्ट स्पेशल (04075) 19,23 और 27.10.22 वातानुकूलित चलेगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर