इस साल के अंत तक लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
Trending Photos
नई दिल्लीः कोरोना वायरस (Coronavirus) ने इस साल के शुरुआती चार महीनों में ही अर्थव्यवस्था और लोगों की आर्थिक कमर को बुरी तरह से चोट पहुंचा दी है. कोरोना के चलते फिलहाल इस साल के अंत तक लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जहां एक तरफ शेयर बाजार लगातार गिरावट के साथ बंद हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कंपनियां भी अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर रहीं हैं. कुछ छोटी कंपनियों ने तो अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता तक दिखा दिया है.
कोरोना काल ने हम सभी को वित्तीय तौर पर 5 सीख दी हैं, जिस पर सभी को आगे भी ध्यान रखना चाहिए.
1. बनाएं अपना इमरजेंसी फंड
कोरोना काल ने सबसे पहले जो सीख दी है वो है कि अपना इमरजेंसी फंड को बनाएं. लोग या तो खर्च करते हैं या फिर निवेश करते हैं. वर्तमान स्थिति में लोगों के पास एक इमरजेंसी फंड होना चाहिए, जिससे वो अपनी ईएमआई (EMI) या फिर बिलों का भुगतान समय पर कर सकें. यह फंड नौकरी छूटने के बाद भी लोगों की बड़ी सहायता करता है. इमरजेंसी फंड बनाने के लिए कम से कम बैंक खाते में छह माह की सैलरी को रखें.
2. निवेश करने पहले तय करें लक्ष्य
शेयर बाजार या फिर कहीं भी निवेश करने से पहले अपने लक्ष्यों को देखें. अगर आपका लक्ष्य कुछ और है तो फिर ऐसा कतई न करें. फिलहाल शेयर बाजार में आए दिन गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके चलते इसमें निवेश करने से बचना चाहिए.
3. इक्विटी में शॉर्ट टर्म के लिए न करें निवेश
जो लोग शेयर बाजार में फिलहाल निवेश कर रहे हैं वो किसी भी सूरत में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश न करें. इससे उनको नुकसान हो सकता है. वहीं शॉर्ट टर्म में निवेश के लिए डेट फंड और बैंक डिपॉजिट को प्राथमिकता दी जा सकती है.
4. खरीदें स्वास्थ्य बीमा
केवल कंपनी से मिलने वाले स्वास्थ्य बीमा के भरोसे न रहें. कोरोना वायरस ने सीखा दिया है कि स्वास्थ्य बीमा खरीदना परिवार के लिए कितना जरूरी है. आप एक ऐसी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को खरीदें, जो मुश्किल समय में आपके परिवार की तमाम जरूरतों को पूरा कर सके.
5. वैकल्पिक आय के बारे में जरूर सोचें
हम हमेशा जिंदगी को एक ग्रांट के तौर पर लेते हैं, जैसे ही किसी तरह के कमर्फट जोन में आते हैं. लेकिन कोरोना ने सीखा दिया है कि हम ज्यादा मेहनत करते हुए एक वैकल्पिक आय का जरिया भी बना लें. ऐसा हम पार्ट टाइम नौकरी, फ्रीलॉन्सिंग, ऑनलाइन कंटेंट तैयार करना या फिर प्रॉपर्टी को किराये पर देकर के कर सकते हैं.