नई दिल्लीः तेल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Compnaies) ने लगातार चौथे दिन डीजल (Diesel Prices Today) की कीमतों में कटौती कर दी है. पूरे देश में डीजल 10 पैसे तक सस्ता हो गया है. हालांकि पेट्रोल की कीमतें (Petrol Prices Today) पिछले 6 दिनों से स्थिर बनी हुई हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः तेल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Compnaies) ने लगातार चौथे दिन डीजल (Diesel Prices Today) की कीमतों में कटौती कर दी है. पूरे देश में डीजल 10 पैसे तक सस्ता हो गया है. हालांकि पेट्रोल की कीमतें (Petrol Prices Today) पिछले 6 दिनों से स्थिर बनी हुई हैं. रविवार को डीजल की कीमतों में 16 पैसे तक की कटौती की गई थी.
देश के अगर चार बड़े महानगरों की बात करें तो फिर डीजल की सबसे ज्यादा कीमत मुंबई में है. यहां पेट्रोल भी सबसे ज्यादा रेट पर मिल रहा है. दूसरी तरफ दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सबसे कम हैं. हालांकि इंदौर में पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा है. वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में डीजल की कीमतें सबसे ज्यादा हैं.
दिल्ली में आज 28 सितंबर को पेट्रोल का भाव 81.06 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल के दाम 9 पैसे घटकर 70.71 रुपये प्रति लीटर हैं. मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 10 पैसे घटकर 77.12 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.
कोलकाता में भी आज पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल के दाम 9 पैसे घटकर 74.23 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल के दाम 84.14 रुपये प्रति लीटर हैं. जबकि डीजल के दाम 9 पैसे घटकर 76.18 रुपये प्रति लीटर है.
शहर का नाम | पेट्रोल/रुपये लीटर | डीजल/रुपये लीटर |
दिल्ली | 81.06 | 70.71 |
मुंबई | 87.74 | 77.12 |
चेन्नई | 84.14 | 76.18 |
कोलकाता | 82.69 | 74.23 |
इंदौर | 88.80 | 78.38 |
भोपाल | 88.76 |
78.41 |
जयपुर | 88.27 | 79.59 |
पटना | 83.73 | 76.38 |
नोएडा | 81.58 | 71.21 |
पटना | 83.73 | 76.31 |
चंडीगढ़ | 77.99 | 70.41 |
लखनऊ | 81.48 | 71.12 |
सितंबर में गिर रहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
बीते 10 सितंबर के बाद से अब तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 1.02 रुपये प्रति लीटर की कमी हो चुकी है. वहीं 3 सितंबर से डीजल रह-रह कर सस्ता हो रहा है और आज तक इसमें 2.85 रुपये प्रति लीटर की कमी आ चुकी है.
इस तरह चेक करें अपने शहर में आज के रेट्स
पेट्रोल डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः 1 अक्टूबर को आएंगे RBI की MPC बैठक के नतीजे, ये है एक्सपर्ट की राय
ये भी देखें---