Diwali: यहां मात्र तीन हजार रुपये में मिल रहा था 10 ग्राम सोना, गोल्ड का भाव जानकर चौंक जाएंगे
Advertisement
trendingNow11398824

Diwali: यहां मात्र तीन हजार रुपये में मिल रहा था 10 ग्राम सोना, गोल्ड का भाव जानकर चौंक जाएंगे

Gold Price: सोने का भाव लगातार बढ़ते हुए ही देखने को मिला है. सोना फिलहाल 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है. भारत में गोल्ड के प्रति लोगों का काफी क्रेज देखने को मिलता है. त्योहारों पर भी लोग सोना खरीदते हैं.

गोल्ड प्राइज

Gold Price Today: देश में त्योहारों का सीजन चल रहा है. त्योहारों के इस सीजन में लोग काफी खरीदारी करते हैं. इस दौरान बाजार में भी कई तरह के ऑफर चलते रहते हैं, साथ ही डिस्काउंट में भी लोगों को काफी कुछ मिल जाता है. वहीं धनतेरस (Dhanteras) और दिवाली (Diwali 2022) के मौके पर लोग भारत में सोना (Gold) और चांदी (Silver) भी खरीदते हैं. इनकी खरीदारी करना लोग शुभ मानते हैं, हालांकि इन पर कोई बड़ा डिस्काउंट लोगों को नहीं मिल पाता है. वर्तमान में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव करीब 52 हजार रुपये के पास बना हुआ है.

सोने के भाव

औसतन देखा जाए तो सोने का भाव लगातार बढ़ते हुए ही देखने को मिला है. सोना फिलहाल 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर जा चुका है. भारत में गोल्ड के प्रति लोगों का काफी क्रेज देखने को मिलता है. हालांकि एक वक्त था जब सोना काफी सस्ता था. 

कीमतों में उछाल

दरअसल, साल 1987 में 10 ग्राम गोल्ड की औसतन कीमत 2570 रुपये थी. वहीं इसके बाद अगले साल 1988 को सोने की औसतन की कीमत प्रति 10 ग्राम 3130 रुपये थी. ऐसे में उस दौरान यानी करीब 35 साल पहले भारत में गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम 3000 रुपये भी रही थी. हालांकि इसके बाद गोल्ड की कीमतों में लगातार उछाल ही देखने को मिला.

गोल्ड की बढ़ी कीमतें

अगर देखा जाए तो प्रति 10 ग्राम गोल्ड की साल 1990 में औसतन कीमत 3200 रुपये, साल 2000 में औसतन कीमत 4400 रुपये, साल 2010 में औसतन कीमत 18500 रुपये और साल 2020 में औसतन कीमत 48651 रुपये रही. वहीं अब साल 2022 में गोल्ड की औसतन कीमत 52 हजार रुपये के पार है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news