Diwali 2024: इतनी महंगी दिवाली तो कभी नहीं रही! मिठाई-मेवा से लेकर बस-फ्लाइट का किराया तक, सबके दाम बढ़े
Advertisement
trendingNow12495311

Diwali 2024: इतनी महंगी दिवाली तो कभी नहीं रही! मिठाई-मेवा से लेकर बस-फ्लाइट का किराया तक, सबके दाम बढ़े

Diwali Price Hike: यूं तो सभी त्योहार खुशी लाते हैं, लेकिन दीपावली कुछ ज्यादा ही खास रहती है. यह ऐसा पर्व है जिसकी तैयारी काफी पहले से की जाती है. इसकी खुशी भी ऐसी रहती है कि इसे जितना बांटते हैं, वो उतनी बढ़ती है, लेकिन इस साल ये खुशी हर साल के मुकाबले कुछ ज्यादा ही जेब ढीली कर रही है.

diwali 2024

Deepawali 2024: दिवाली आ गई है औऱ जिस समय आप लोगों ने दिवाली के लिए खरीदारी की होगी, आप में से कई लोगों के मन में आय़ा होगा कि इस बार दिवाली इतनी ज्यादा महंगी पड़ रही है जितनी पहले कभी नहीं रही. सोने-चांदी हो या मिठाई... लोगों को जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ी है. यानी ये दिवाली बिल्कुल भी इकोनॉमी वाली नहीं है. पकवान बनाना तक मंहगा है क्योंकि तेल से लेकर सब्जियों तक के दाम आसमान छू रहे हैं. दीवाली पर ड्राई फ्रूट भी भयानक मंहगे हो चुके हैं.

पिछले एक महीने में ही मखाना करीब 25 फीसदी महंगा हो गया है. गोला तो 50 से 60 फीसदी तक महंगा हो गया है. बादाम के दाम भी 15 फीसदी तक बढ़ गए हैं. काजू भी 50 फीसदी से ज्यादा महंगे हो गये हैं. यानी दिवाली पर मेवे खरीदने में लक्ष्मी ज्यादा खर्च करनी पड़ रही है. दिवाली पर लोग जो भी खरीदने बाजार जा रहे हैं जेब पहले से ज्यादा ढीली करके लौट रहे हैं. आप मार्केट गए होंगे तो आपने भी ये महसूस किया ही होगा. 

पिछली दिवाली के मुकाबले इस बार मिठाइयां 33 फीसदी तक महंगी हो गई हैं. दिवाली पर डेकोरेशन के सामान के दाम भी 25 फीसदी तक बढ़ गए हैं. पटाखों के दाम में भी 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. देसी घी के दामों में भी सात फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. 

इधर दिवाली पर आम लोगों पर महंगाई का बम फूट रहा है तो उधर हवाई जहाज और बसों के किराये सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. फ्लाइट टिकट्स खरीदने जाइए तो नॉर्मल से दोगुनी-तिगुनी कीमत हो चुकी है. कई जगह पर बसों की टिकट्स..फ्लाइट्स से भी महंगी मिल रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक फ्लाइट बुकिंग 10 गुना तक महंगी हो चुकी है. 

जैसे आज 30 अक्टूबर को दिल्ली से लखनऊ की फ्लाइट का टिकट 12 हजार से 17 हजार रुपये था, जबकि आम दिनों में इसी रूट पर फ्लाइट टिकट 3 से साढ़े 5 हजार रुपये में मिल जाता है औऱ हैरानी की बात ये है कि आज ही जब दिल्ली से लखनऊ का किराया 17 हजार तक था तो आज ही दिल्ली से दुबई की फ्लाइट का किराया 13 हजार रुपये दिखा रहा था.

अब एक और उदाहरण देखिए... आज दिल्ली से पटना फ्लाइट टिकट 17 हजार से 23 हजार रुपये तक था जो आम दिनों में पांच हजार रुपये तक होता है. इस किराए की भी मिलान किया गया तो दिल्ली से कुआलालंपुर जाने का किराया 11-12 हजार रुपये था.

यानी त्योहार पर आम आदमी को लूटने का मौका कोई नहीं छोड़ता. फेस्टिव सीजन के नाम एयरलाइन्स तो छोडिए, प्राइवेट बस ऑपरेटर्स भी कंधे के कंधा मिला रहे है. कुछ रूट्स पर आज बस का किराया आम दिनों की फ्लाइट्स से महंगा है. 

उदाहरण लीजिए...आज दिल्ली से गोरखपुर की स्लीपर बस का किराया साढ़े तीन हजार रुपये है जबकि आम दिनों में दिल्ली से गोरखपुर की फ्लाइट भी इतने की ही होती है. दूसरा उदाहरण है कि आज दिल्ली से प्रयागराज अगर बस से जाएं तो किराया ढाई से तीन हजार रुपये है, जबकि सामान्य दिनों में इसी रूट पर फ्लाइट की टिकट भी लगभग 3 हजार से साढ़े तीन हजार रुपये में आती है.

लाखों-करोड़ों लोग हैं जो घर से दूर रहते हैं... दिवाली वीकडे पर है तो छुट्टी भी लंबी नहीं. ऐसे में ज्यादातर लोग 1-2 दिन की छुट्टी लेते हैं और त्योहार पर घर जाते हैं. इसी का फायदा उठाते हैं प्राइवेट बस वाले और एयरलाइन कंपनी वाले.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

Trending news