RBI Governor on Rupee: डॉलर के मुकाबले ग‍िरते रुपये पर पहली बार आया RBI गर्वनर का बयान, कही यह बड़ी बात
Advertisement
trendingNow11268989

RBI Governor on Rupee: डॉलर के मुकाबले ग‍िरते रुपये पर पहली बार आया RBI गर्वनर का बयान, कही यह बड़ी बात

Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपया ग‍िरकर अपने ऑल टाइम लो लेवल पर पहुंच गया है. जानकारों को इससे आने वाले समय में महंगाई और बढ़ने की उम्‍मीद है. इस बीच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का बयान आया है.

RBI Governor on Rupee: डॉलर के मुकाबले ग‍िरते रुपये पर पहली बार आया RBI गर्वनर का बयान, कही यह बड़ी बात

Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले लगातार ग‍िरते रुपये पर शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) का बयान आया. रुपये के लगातार ग‍िरते स्‍तर से लोगों को महंगाई बढ़ने का खतरा सता रहा है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत ने शुक्रवार को कहा क‍ि विकसित अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों की मुद्राओं की तुलना में भारतीय रुपया अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में है.

80 रुपये प्रति डॉलर के पार गया था रुपया
गौरतलब है कि घरेलू मुद्रा कुछ दिन पहले ही 80 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गई थी. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि केंद्रीय बैंक रुपये में तेज उतार-चढ़ाव और अस्थिरता को बिल्‍कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि आरबीआई के कदमों से रुपये के सुगम कारोबार में मदद मिली है. दास ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बाजार में अमेरिकी डॉलर की आपूर्ति कर रहा है और इस तरह बाजार में नकदी (तरलता) की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है.

परेशान होने की जरूरत नहीं
उन्होंने यह भी साफ क‍िया क‍ि आरबीआई (RBI) ने रुपये के किसी विशेष स्तर का लक्ष्य तय नहीं किया है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि विदेशी मुद्रा की अप्रतिबंधित उधारी से परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे लेनदेन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां कर रही हैं और सरकार जरूरत पड़ने पर इसमें हस्तक्षेप कर सकती है और मदद भी दे सकती है.

दास ने कहा कि मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण के लिए 2016 में अपनाए गए मौजूदा ढांचे ने बहुत अच्छा काम किया है, उन्होंने जोर देकर कहा कि अर्थव्यवस्था और वित्तीय क्षेत्र के हित की खातिर यह जारी रहना चाहिए.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news