घरेलू बाजार में सितंबर में कारों की बिक्री 9.48 फीसदी बढ़ी
Advertisement

घरेलू बाजार में सितंबर में कारों की बिक्री 9.48 फीसदी बढ़ी

देश में कारों की बिक्री सितंबर माह में 9.48 प्रतिशत बढ़कर 1,69,590 इकाई रही जो पिछले साल इसी माह में 1,54,898 इकाई थी।

घरेलू बाजार में सितंबर में कारों की बिक्री 9.48 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली : देश में कारों की बिक्री सितंबर माह में 9.48 प्रतिशत बढ़कर 1,69,590 इकाई रही जो पिछले साल इसी माह में 1,54,898 इकाई थी।

 

सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में मोटर साइकिलों की बिक्री हालांकि 2.87 प्रतिशत घटकर 10,20,237 रह गई जो पिछले साल सितंबर में 10,50,420 रही थी। सितंबर माह में कुल मिलाकर दोपहिया वाहनों की बिक्री 1.06 प्रतिशत घटकर 15,37,137 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 15,53,608 इकाई रही थी।

सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सितंबर में 12.07 प्रतिशत बढ़कर 62,845 इकाई हो गई। विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री 0.45 प्रतिशत घटकर 18,81,673 इकाई हो गई जो सितंबर 2014 में 18,90,218 इकाई थी।

 

Trending news