आम तौर पर दिवाली के पहले ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में आग लग जाती है. लेकिन कोरोना की वजह से सदियों पुराना ये सिद्धांत भी उल्टा पड़ गया. ड्राई फ्रूट्स के कारोबारियों का कहना है कि कई सालों बाद इस तरह की गिरावट देखने को मिली है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिवाली (Diwali) से पहले ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) और सस्ते हो गए हैं. काजू, बादाम, किशमिश की कीमतों में ऐसी गिरावट पहली बार देखने को मिल रही है. कोरोना संकट (Coronavirus pandemic) से पहले ड्राई फ्रूट्स की जो कीमतें थीं, अब भाव करीब 20 परसेंट तक गिर चुके हैं. इस साल की शुरुआत से लेकर अब एक नजर ड्राई फ्रूट्स की कीमतों पर
ड्राईफ्रूट जनवरी (रुपये/किलो) नवंबर (रुपये/किलो)
काजू 800 650
किशमिश 240 220
छुहाड़ा 300 280
अंजीर 750 800
अखरोट 850 600
बादाम 650 590
छोटी इलायची 5000 3000
आम तौर पर दिवाली के पहले ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में आग लग जाती है. लेकिन कोरोना की वजह से सदियों पुराना ये सिद्धांत भी उल्टा पड़ गया. ड्राई फ्रूट्स के कारोबारियों का कहना है कि कई सालों बाद इस तरह की गिरावट देखने को मिली है. लॉकडाउन से पहले ड्राई फ्रूट्स की कीमतें 15-20 परसेंट तक बढ़ी थीं, इस दौरान पुराना माल खत्म हो रहा होता है और नई फसल का माल आने की तैयारी में होता है. लेकिन तभी लॉकडाउन लग जाता है और कारोबार बंद हो जाता है. ग्राहक बाजार में नहीं हैं, माल गोदामों में भरा रखा है, ऐसे में कीमतें गिरना लाजिमी है.
हालांकि ड्राई फ्रूट्स के दाम हमेशा ही कम रहेंगे, ये गलतफहमी भी मत पालिएगा. क्योंकि लॉकडाउन खत्म हो चुका है. बाजार पूरी तरह से खुल चुके हैं. नवंबर, दिसंबर वैसे भी शादियों का सीजन होता है. दिल्ली समेत देश के और दूसरे राज्यों में शादी समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या में छूट दे दी है. यानि ड्राई फ्रूट्स की डिमांड आने वाले दिनों में बढ़ना शुरू हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: बचत और जनधन खातों पर नहीं बढ़ा सर्विस चार्ज, वित्त मंत्रालय ने दी सफाई
VIDEO