Mustard Oil Price: सरसों का तेल हो गया सस्ता, सिर्फ इतने रुपये का मिल रहा 1 लीटर तेल
Advertisement

Mustard Oil Price: सरसों का तेल हो गया सस्ता, सिर्फ इतने रुपये का मिल रहा 1 लीटर तेल

Edible Oil Price: खाने वाले तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली तेल-तिलहन मार्केट में खाने वाले तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. 

Mustard Oil Price: सरसों का तेल हो गया सस्ता, सिर्फ इतने रुपये का मिल रहा 1 लीटर तेल

Edible Oil Price: खाने वाले तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली तेल-तिलहन मार्केट में खाने वाले तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. मंडियों में सरसों की आवक बढ़ने और विदेशी बाजारों में मंदी के कारण सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट आई. वहीं, दूसरी ओर सोयाबीन तिलहन, कच्चा पामतेल और पामोलीन तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं.

ग्लोबल मार्केट का कैसा रहा हाल?
बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में कोई घट-बढ़ नहीं है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात लगभग सवा प्रतिशत की गिरावट थी और इस वक्त एक प्रतिशत की गिरावट चल रही है.

सूरजमुखी तेलका बड़ी मात्रा में हुआ आयात
सूत्रों ने कहा कि सस्ता होने के कारण देश में सूरजमुखी तेल का भारी मात्रा में आयात कर लिया गया है. इस आयात का आकार इतना अधिक है कि किसान, तेल उद्योग और उपभोक्ता सभी परेशान हैं. सबसे बड़ी दिक्कत, देशी तिलहन पैदा करने वाले किसानों की है जिनकी फसल सस्ते आयातित तेलों की प्रचुरता की वजह से मंडियों में खप नहीं रही है. सस्ते आयातित तेलों की भारी मात्रा में मौजूदगी के कारण पेराई मिलों को देशी तिलहन की पेराई में नुकसान है जिनके तेल लागत अधिक होने के कारण बाजार में खपना मुश्किल हो गया है. 

सरसों तेल का क्या भाव है?
दिल्ली में सरसों के थोक भाव 94 रुपये लीटर है और यह खुदरा में अधिकतम 110-115 रुपये लीटर बिकना चाहिये. नरेला और नजफगढ़ मंडी में छोटे किसानों की तरफ से सरसों की आवक बढ़ी है. इसके अलावा सस्ते आयातित तेलों की वजह से सरसों तेल-तिलहन में गिरावट है. मूंगफली तेल-तिलहन भी सस्ते आयातित तेलों के कारण मामूली गिरावट के शिकार हुए हैं. इस कारण सोयाबीन और देशी बिनौला तेल कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली.

आइए चेक करें तेल के लेटेस्ट रेट्स-
>> सरसों तिलहन - 5,100-5,200 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली - 6,680-6,740 रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16,520 रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली रिफाइंड तेल 2,495-2,760 रुपये प्रति टिन
>> सरसों तेल दादरी- 9,650 रुपये प्रति क्विंटल
>> सरसों पक्की घानी- 1,615-1,695 रुपये प्रति टिन
>> सरसों कच्ची घानी- 1,615-1,725 रुपये प्रति टिन
>> तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,650 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,430 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,850 रुपये प्रति क्विंटल
>> सीपीओ एक्स-कांडला- 9,000 रुपये प्रति क्विंटल
>> बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,300 रुपये प्रति क्विंटल
>> पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,400 रुपये प्रति क्विंटल
>> पामोलिन एक्स- कांडला- 9,500 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन दाना - 5,410-5,460 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन लूज- 5,160-5,240 रुपये प्रति क्विंटल
>> मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल

Trending news