नई दिल्ली/मुंबई : पीएमसी बैंक (PMC Bank) के जमाधारकों के पैसे दिलाने के लिए संपत्तियों की बिक्री पर काम शुरू हो रहा है. ज़ी मीडिया को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, अब बैंक के रिवाइवल पर भी शुरुआती चर्चा शुरू हो गई है. मौजूदा 50,000 रुपये की सीमा से करीब 78 फीसदी जमाधारकों को उनके पूरे पैसे मिल रहे हैं, लेकिन बड़ी जमा वाली खाताधारकों को इससे बड़ी राहत नहीं मिल पाई है, इसीलिए रिवाइवल पैकेज पर भी विचार किया जा रहा है.
रिवाइवल पैकेज का शुरुआती खाका क्या हो सकता है इस पर सूत्रों के मुताबिक ये हैं अहम जानकारी...
-रिवाइवल प्लान के लिए DICGC के साथ बातचीत शुरू
-RBI, DICGC, PMC बैंक एडमिनिस्ट्रेटर के बीच चर्चा
-DICGC Act के तहत स्कीम ऑफ अरेंजमेंट का प्रावधान
-अपनी लाइबिलिटी के बराबर रकम दे सकती है DICGC
-बतौर फाइनेंशियल लिक्विडिटी रकम दे सकती है DICGC
-DICGC से मिली रकम का इस्तेमाल बैंक चलाने में होगा
-बैंक के सामान्य होने पर ग्राहकों के पूरे पैसे मिल सकते हैं
-DICGC एक्ट के सेक्शन 16 और 18 में दिया है प्रावधान
-माधवपुरा मर्केंटाइल बैंक के समय DICGC ने दिया था सपोर्ट
-50,000 रु की निकासी सीमा में अब तक 78% के पूरे पैसे मिले
-HDIL की संपत्तियों की बिक्री की प्रक्रिया के लिए पहले काम शुरू