Income: 20 साल की उम्र में या तो लोग पढ़ाई कर रहे होते हैं या फिर नई जॉब की शुरुआत करते हैं. ऐसे में उस वक्त अगर थोड़ी इनकम (Income) घर बैठे भी मिल जाए तो इस उम्र में वो अमाउंट भी ज्यादा लगती है. यहां हम 20 साल की उम्र में घर बैठे हर महीने 10 हजार रुपये कमाई का तरीका बता रहे हैं.
Trending Photos
Share Market: हर कोई आज के दौर में कमाई के साधन देख रहा है. बिना कमाई के जीवनयापन करना काफी मुश्किल हो जाता है. वहीं कम उम्र में भी लोग कमाने के तरीके खोजते हैं लेकिन उन्हें बेहतर कमाई के मौके मिल नहीं पाते हैं. ऐसे में आज हम आपको कमाई का एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिसे अगर संयमित तरीके से किया जाए तो 20 साल के उम्र के लोग भी आसानी से पैसा कमा सकते हैं और छोटे अमाउंट का टारगेट रखने से अच्छा मुनाफा भी कमाया जा सकता है.
Extra Income
20 साल की उम्र में या तो लोग पढ़ाई कर रहे होते हैं या फिर नई जॉब की शुरुआत करते हैं. ऐसे में उस वक्त अगर थोड़ी इनकम (Income) घर बैठे भी मिल जाए तो इस उम्र में वो अमाउंट भी ज्यादा लगती है. यहां हम 20 साल की उम्र में घर बैठे हर महीने 10 हजार रुपये कमाई का तरीका बता रहे हैं.
Share Market Trading
दरअसल, शेयर बाजार से अच्छी कमाई की जा सकती है. वहीं हर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है. ऐसे में महीने के 22 दिन ही शेयर बाजार में ट्रेड करने के कारोबारी दिन मिलते हैं. वहीं अगर इन 22 दिनों में से अगर हॉलिडे के दो दिन भी हटा दिए जाए तो महीने में करीब 20 दिन शेयर बाजार में ट्रेडिंग (Trading Tips) का मौका मिलता है.
हर रोज इतना लेना होगा टारगेट
ऐसे में अगर 20 साल की उम्र में हर महीने शेयर बाजार से 10 हजार रुपये की एस्क्ट्रा इनकम कमाने टारगेट लिया जाए तो उस 10 हजार रुपये की अमाउंट को शेयर बाजार के 20 कारोबारी दिनों में डिवाइड करना होगा. ऐसे में प्रतिदिन के 500 रुपये निकलकर आते हैं.
ऐसे कमाने होंगे पैसे
ऐसे में थोड़ी अमाउंट शेयर बाजार में लगाकर कारोबारी घंटों में ट्रेडिंग की जाए तो हर रोज 500 रुपये का प्रॉफिट बुक करना होगा. रोजाना अगर औसतन 500 रुपये का प्रॉफिट शेयर बाजार से कमाया जाएगा तो महीने के 20 कारोबारी दिन में ही 10 हजार रुपये का प्रॉफिट बन चुका है.
इनका रखें ध्यान
हालांकि इस दौरान ध्यान रखना है कि कभी भी ज्यादा प्रॉफिट के लालच में नहीं आना है. ऐसे में नुकसान भी हो सकता है. संयमित तरीके से टारगेट के हिसाब से प्रॉफिट कमाने से नुकसान की संभावना घट सकती है. वहीं शेयर बाजार में इंवेस्ट की जाने वाली अमाउंट और जिस शेयर में इंवेस्ट किया जा रहा है उसका भी ध्यान रखना चाहिए.
(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं