उम्मीद की जा रही है कि आने वाली 1 मार्च से ग्रेटर नोएडा के 3000 फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री से जुड़ी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से भी जनवरी के अंत तक बिल्डरों को डिमांड लेटर भेजे जाने शुरू हो जाएंगे.
Trending Photos
Yamuna Authority News: अमिताभ कांत समिति की रिपोर्ट आने के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लाखों फ्लैट खरीदारों को रजिस्ट्री का इंतजार है. प्राधिकरण की तरफ से प्रक्रिया शुरू किये जाने के बाद 12000 घर खरीदारों को खुशखबरी मिल सकती है. समिति की रिपोर्ट पर आगे काम करते हुए यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) ने आठ बिल्डरों के करीब 9000 घर खरीदारों की रजिस्ट्री का प्रोसेस शुरू कर दिया है. इसके अलावा ग्रेनो प्राधिकरण ने भी 14 बिल्डरों को बकाया राशि का 25 प्रतिशत जमा कराने के लिए डिमांड लेटर भेजा है.
बकाया जमा करने के लिए 60 दिन का समय
प्राधिकरण की तरफ से बिल्डरों को 100 करोड़ रुपये का बकाया जमा करने के लिए 60 दिन का समय दिया गया है. अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर बिल्डर जनवरी में बकाया पैसे का 25 प्रतिशत राशि जमा कर देंगे. उम्मीद की जा रही है कि आने वाली 1 मार्च से ग्रेटर नोएडा के 3000 फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री से जुड़ी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से भी जनवरी के अंत तक बिल्डरों को डिमांड लेटर भेजे जाने शुरू हो जाएंगे.
52 बिल्डरों की सुनवाई पूरी हो गई
आपको बता दें अमिताभ कांत की तरफ से दी गई सिफारिशों को लागू करने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से काम शुरू कर दिया गया है. इस सिलसिले में प्राधिकरण की तरफ से 14 बिल्डरों को बकाया राशि जमा करने के लिए डिमांड लेटर भी भेजा गया है. अधिकारियों के अनुसार 96 बिल्डर्स पर प्राधिकरण का करीब 3600 करोड़ रुपये बकाया है. पहले चरण में 52 बिल्डरों की सुनवाई पूरी हो गई है. दूसरे चरण में बिल्डरों की सुनवाई भी जल्द शुरू किये जाने की उम्मीद है.
ग्रेनो प्राधिकरण का 96 बिल्डर पर बकाया
अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि जिन 96 बिल्डर पर बकाया है, उनमें से करीब 70 बिल्डर पैसा जमा कर देंगे. इसका फायदा करीब 60000 घर खरीदारों को मिलेगा. अभी डिमांड लेटर के जरिये 60 दिन के अंदर 100 करोड़ का बकाया जमा करने के लिए कहा गया है. इससे शुरुआती दौर में 3000 घर खरीदारों की रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में आठ बिल्डरों के प्रोजेक्ट में करीब 9000 फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री लटकी है.
यमुना प्राधिकरण की तरफ से अपने बकाया की गणना कर ली गई है. आने वाले समय में इसे बोर्ड से पास कराकर बकाया राशि के 25 प्रतिशत का भुगतान के लिए बिल्डरों को डिमांड लेटर भेजा जाएगा. यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि खरीदारों की रजिस्ट्री शुरू करने के लिए बिल्डरों को डिमांड लेटर दिया जाएगा. उम्मीद की जा रही है रजिस्ट्री का काम मिड मार्च तक पूरा हो जाएगा.