cryptocurrency: सीतारमण दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरू आई हुई हैं. उन्होंने अब तक अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन, जापान के वित्त मंत्री शुनिची सुजुकी और इटली के वित्त मंत्री जियानकार्लो जियोरगेट्टी के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें की हैं.
Trending Photos
FM Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जी-20 (G-20) बैठक से पहले अमेरिका और जापान सहित अन्य देशों के वित्त मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं. इस दौरान उन्होंने क्रिप्टो करेंसी को रेग्युलेट करने के लिए वैश्विक ढांचा बनाने, वैश्विक ऋण जोखिमों से निपटने के उपायों और बहुपक्षीय विकास बैंक को मजबूत बनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की. जी20 (G-20) देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक 24 फरवरी से शुरू होगी. जी20 विकसित और विकासशील देशों का एक समूह है.
10 से अधिक बैठकें होना प्रस्तावित
सीतारमण दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरू आई हुई हैं. उन्होंने अब तक अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन, जापान के वित्त मंत्री शुनिची सुजुकी और इटली के वित्त मंत्री जियानकार्लो जियोरगेट्टी के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें की हैं. उनकी ऐसी 10 से अधिक बैठकें होनी हैं. वित्त मंत्री ने येलन के साथ अपनी बैठक में क्रिप्टोकरेंसी को विनियमित करने और बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की.
वित्त मंत्रालय ने बैठक के बाद ट्वीट किया, दोनों नेताओं ने 2023 में जी20 की भारत की अध्यक्षता के तहत वित्तीय प्राथमिकताओं पर विचार विमर्श किया. उन्होंने बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने, वैश्विक ऋण की कमजोरियों, क्रिप्टो संपत्तियों को विनियमित करने और स्वास्थ्य को मजबूत करने के अलावा 'जस्ट एनर्जी ट्रांजिशन पार्टनरशिप' (GETP) पर चर्चा की.
एक अन्य ट्वीट में वित्त मंत्रालय ने कहा कि सीतारमण ने अपनी जापानी समकक्ष के साथ 'जी20 वित्त ट्रैक 2023' के तहत प्राथमिकताओं पर चर्चा की. वित्त मंत्रालय ने कहा कि इटली के वित्त मंत्री ने बैठक के दौरान 2023 में भारत की सफल अध्यक्षता के लिए अपना पूरा समर्थन देने की बात कही. (Input: PTI)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे