नई दिल्ली से केजरीवाल..कालकाजी से आतिशी, AAP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट
Advertisement
trendingNow12559336

नई दिल्ली से केजरीवाल..कालकाजी से आतिशी, AAP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि मौजूदा विधायक आतिशी कालकाजी और सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से प्रत्याशी होंगे. वहीं, कस्तूरबा नगर सीट से मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काटकर पार्टी ने रमेश पहलवान को मौका दिया है.

नई दिल्ली से केजरीवाल..कालकाजी से आतिशी, AAP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट

Aam Aadmi Party List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी और अंतिम सूची जारी कर दी है, जिसमें 38 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे. आतिशी कालकाजी और सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से प्रत्याशी होंगे. वहीं कस्तूरबा नगर सीट से मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काटकर पार्टी ने रमेश पहलवान को मौका दिया है, जो अपनी पार्षद पत्नी कुसुम लता के साथ भाजपा छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है. आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारकर तैयारियां तेज कर दी हैं. इससे पहले पार्टी तीन सूचियां जारी कर चुकी थी जिनमें 32 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. नई सूची के साथ AAP ने चुनावी मैदान में अपनी टीम पूरी कर दी है.

.

लिस्ट आते ही केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना.. 
फाइनल लिस्ट आते ही केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी गायब है. उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है. उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है - “केजरीवाल हटाओ”. उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं - “केजरीवाल को खूब गाली दी”.

हमारे पास विजन है..प्लान है
इतना ही नहीं केजरीवाल ने लिखा कि हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है. पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है. दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news