Gautam Adani Kenya Deal: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप को बड़ा झटका लगा है. कंपनी के हाथों से बड़ी डील निकल गई है. कंपनी की 1.8 अरब डॉलर की बड़ी अधर में अटक गई है. केन्या में मचे हंगामे के बाद कोर्ट ने इस डील पर रोक लगा दी है.
Trending Photos
Gautam Adani Kenya Deal: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप को बड़ा झटका लगा है. कंपनी के हाथों से बड़ी डील निकल गई है. कंपनी की 1.8 अरब डॉलर की बड़ी अधर में अटक गई है. केन्या में मचे हंगामे के बाद कोर्ट ने इस डील पर रोक लगा दी है. विवाद इतना बढ़ा कि गौतम अडानी के केन्या के एक एयरपोर्ट को लेकर हो रही डील अटक गई है.
अडानी की डील से केन्या में अफरातफरी
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी ने केन्या के सबसे बड़े एयरपोर्ट नैरोबी के जोमो केन्याटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (JKIA)के लिए 1.8 अरब डॉलर की डील की थी. इस डील के तहत जोमो केन्याटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑपरेशन की जिम्मेदारी अगले 30 सालों के लिए अडानी की कंपनी के पास होती, लेकिन इस डील को लेकर केन्या में विवाद बढ़ गया. एयरपोर्ट स्टाफ हड़ताल पर चले गए. स्टाफ और अधिकारियों की नाराजगी का असर एयरपोर्ट पर आवाजाही पर दिखा , कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दिए गए. विमानों को डायवर्ट करना पड़ा. नैरोबी एयरपोर्ट के बाहर यात्रियों की भीड़ लग गई. अडानी ने खींचे हाथ तो बांग्लादेश की बत्ती हो जाएगी गुल, ₹4200 करोड़ के बकाए पर कंपनी ने दी चेतावनी
डील से विवाद क्यों ?
नैरोबी हवाई अड्डे जोमो केन्याटा इंटरेनशनल एयरपोर्ट में निवेश के लिए केन्या की सरकार ने अडानी के साथ डील की थी, लेकिन इस डील को लेकर एयरपोर्ट के स्टाफ हड़ताल पर चले गए. एयरपोर्ट के अधिकारियों और स्टाफ का आरोप था कि इस डील से उनकी नौकरी पर संकट है. उन्हें सैलरी का नुकसान हो सकता है. केन्यन एविएशन वर्कर्स यूनियन के हड़ताल से यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई. विवाद बढ़ता देखकर कोर्ट ने दखल दिया.
कोर्ट ने डील पर लगा दी रोक
अडानी और केन्या सरकार के बीच हुई इस डील का मामला अदालत पहुंच गया. कोर्ट के सामने दलील दी गई कि स्ट्रैटजिक और प्रॉफिट कमा रहे इस एयरपोर्ट को प्राइवेट कंपनी के हाथों में सौंपना असंवैधानिक है. दलील दी गई कि इससे लोगों की नौकरी जा सकती है. एयरपोर्ट से होने वाले प्रॉफिट का नुकसान होगा . कोर्ट ने फिलहाल अस्थाई तौर पर इस डील पर रोक लगा दी है.